Vivo Y58 की कीमत हुई सस्ती खरीदने का सही मौका 

Vivo वो ने अपने हाल ही में लॉन्च हुएस्मार्टफोन की कीमत के अंदर कटौती करी है इस फोन के अंदर हमें कुछ बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं जिसकी जानकारी हमने अपने शोक के अंदर दी है इस फोन की कीमत और शानदार फीचर जानने के लिए हमारे ब्लॉक को पूरा करें। 

Vivo ने अपने Y58 इसी साल जून के महीने में लांच किया है यह एक बजट फ़ोन है जो कुछ शानदार फीचर्स के साथ में आता है जैसे की हमे Vivo के Y58 के अंदर एक  6,000mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जसके अंदर हमे 44W fast charging का सपोर्ट देखने को मिलता है। इस फ़ोन में प्रोसेसर को देखा जाए तो हमें Qualcomm का दमदार Snapdragon 4 Gen 2 chipset देखने को मिलता है। इसके आलावा बात की जाए तो इस फ़ोन के अंदर 50-megapixel का dual rear camera setup और IP64 की ratiing देखने को मिलती है जो इस फ़ोन को धूल मिटी और पानी से बचती है। 

Vivo के Y58 5G की नयी कीमत 

Vivo ने आधिकारिक तौर पर अपने Y58 5G स्मार्टफोन की कीमत को घटाने की पुष्टि करी है। इस फ़ोन के 8GB RAM + 128GB Storage वाले मॉडल को हम ₹18,499 के अंदर हम Flipkart, Vivo के e-store या फिर हम इसे Partner retail stores से आसानी से खरीद सकते है। इस फ़ोन के अंदर हमे दो Himalayan Blue और Sundarbans Green color देखने को मिलते है। 

Vivo Y58

Also read: Realme 300W charging 5 मिनट में 100% स्मार्टफोन होगा चार्ज

Vivo ने इस साल अपने Y58 5G स्मार्टफोन को 19,499 की कीमत पर भारत में लांच किया था जिसकी कीमत को एक हजार रुपये से घटा दिया गया है जिसे अब हम मात्र 18,499 के अंदर खरीद सकते है। 

Vivo Y58 5G Specifications

यह कौन कुछ बढ़िया फीचर्स के साथ में आता है हम अगर इसके डिजाइन की बात करें तो हमें इसके अंदर Front के अंदर Glass और फ़ोन के Frame और Back में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इस फ़ोन की Height 165.7 mm, Width 76 mm और Thickness 8 mm देखने को मिलती है और इसका Weight की बात करे तो वह मात्र 199 g है। इस फ़ोन के अंदर हमे एक 6.72 inches IPS LCD display मिलती है जिसका Resolution: 1080 x 2408 pixels है और साथ में हमे इसमें 120Hz refresh rate और 1024 nits की Peak brithness का सपोर्ट मिलता है। 

इस फ़ोन में Dual camera setup जिसके अंदर 50 MP (wide) + 2 MP (depth) कैमरे के साथ में आता है जिसके अंदर हमे LED flash, HDR, और panorama जैसे फीचर्स देखने को मिलते है और इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो हमे इसके अंदर 8 MP (wide) सिंगल कैमरा देखने को मिलता है। इस फ़ोन के front और back दोनों कमेरो से हम 1080p@30fps तक की Video recording आसानी से कर सकते है और इसकी audio की बात करे तो इसके अंदर हमे Stereo speakers और 3.5mm headphone jack का भी सपोर्ट दिया गया है। 

Vivo Y58

इस फोन में हमे  Android 14 के साथ Funtouch 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 (4 nm fabrication) Chipset और CPU: Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A78 & 6×1.95 GHz Cortex-A55) और साथ में Adreno 613 का GPU दिया गया है। इस फ़ोन में हमे 8GB RAM और 128GB Storage देखने को मिलती है जो 6000 mAh की बैटरी और 44W की fast charging के साथ में आती है। 

इसके आलावा हमे इस फ़ोन के अंदर IP64 Rating, Hybrid Dual SIM, fingerprint sensor, accelerometer, gyro, proximity, compass आदि जैसे और भी फीचर्स मिलते है। 

Conclusion

Vivo ने अपने Y58 इस फोन के अंदर ₹1000 की कीमत की कटौती करी है और यह फोन कुछ शानदार फीचर के साथ में आता है इस फोन के अंदर हमें बड़ी बैटरी एक अच्छा प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले देखने को मिलती है अगर आप Vivo का फोन खरीदना चाहते हैं जो बजट के अंदर हो तो आप इस फोन को खरीदने का सोच सकते हैं। 

हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने Vivo Y58 के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।

1 thought on “Vivo Y58 की कीमत हुई सस्ती खरीदने का सही मौका ”

Leave a Comment