Vivo V40 Pro: कंपनी Vivo में अपने नए V40 Pro को भारत के अंदर लांच कर दिया है। यह फोन शानदार डिजाइन और बेहतरीन कैमरे के साथ आता है इस फोन के अंदर सभी फीचर एक से बढ़कर एक हैं। इस ब्लॉग में हमने इस फोन की डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर, कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
Vivo V40 Pro Specifications
Mobile Name | Vivo V40 Pro |
Display | 6.78 inches AMOLED Display, 1B colors, HDR10+, and 120Hz Refresh Rate with Screen Resolution 1260 x 2800 px |
Camera | Triple Rear Camera: 50 MP + 50 MP + 50 MP with ZEISS Portrait Mastery | Front Camera 50 MP |
Battery | 5500 mAh Li-Ion, non-removable battery with PD, Reverse, 80W fast charging |
RAM & Storage | 8GB RAM + 128GB Storage | 12GB RAM + 512GB Storage |
Processor | Mediatek Dimensity 9200+ Chipset, CPU: Octa-core (1×3.35 GHz Cortex-X3 & 3×3.0 GHz Cortex-A715 & 4×2.0 GHz Cortex-A510), GPU: Immortalis-G715 MC11 |
Design
इस फोन के डिजाइन की बात करें तो इस फ़ोन के अंदर हमें Front और Back दोनों में Glass देखने को मिलता है। इस फ़ोन की Height 164.4 mm, Width 75.1 mm और Thickness 7.6 mm के साथ देखने को मिलेगा अगर इसके Weight को देखा जाए तो वो सिर्फ 192 g है जो की काफी लाइटवेट है।
Display
इस फोन के अंदर हमें 6.78 inches की एक AMOLED Display मिलती है जो 1B colors, HDR10+ और 120Hz Refresh Rate के साथ आती है। इसका Resolution हमे 1260 x 2800 px और Pixel Density 453 ppi देखने को मिलता है। इस फ़ोन की Display 4500 nits की Peak brightness को सपोर्ट करती है और इस फ़ोन के Screen to Body Ratio को देखे तो वो हमे 89.9% मिलता है।
Camera
V40 Pro मैं हमें Triple rear camera का सेटअप देखने को मिलता है जिसके अंदर हमें 50 MP के तीन कमरे देखने को मिलेंगे। जिसकी मदद से हम शानदार फोटो खींच सकते हैं और इसके अंदर हम शानदार फोटो भी नहीं बल्कि 4K@30fps और 1080p@30fps के अंदर gyro-EIS और OIS के सपोर्ट के साथ में शानदार Video Recording भी कर सकते है। इसमें हमें Zeiss optics, Zeiss T* lens coating, Ring-LED flash, panorama, HDR जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो हमारे फोटो खींचने के अनुभव को और बढ़िया बनाएंगे।
Also read: OnePlus Buds Pro 3 नए धमाकेदार फीचर के साथ होगा लॉन्च
इस फोन के सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो इसमें हमें 50 MP का सिंगल कैमरा देखने को मिलता है जो की 50 MP, f/2.0, 21mm (wide), AF और HDR जैसे फीचर के साथ में आता है और इस कैमरा से हम 4K@30fps और 1080p@30fps में Video Recording कर सकता है।
Rear camera details
- 50 MP, f/1.9, 24mm (wide), PDAF, OIS
- 50 MP, f/1.9, 50mm (telephoto), PDAF, OIS, 2x optical zoom
- 50 MP, f/2.0, 15mm, 119˚ (ultrawide), AF
Battery
इस V40 Pro में 5500 mAh की Li-Ion, non-removable battery मिलेगी और इसमें PD, Reverse, 80W fast charging, का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को 0% से लेकर 100% होने में कुछ ही मिनट का समय लगता है।
Storage And Price
8GB RAM + 128GB STORAGE | ₹49,999 |
12GB RAM + 512GB STORAGE | ₹55,999 |
Storage
इस फोन में हमें दो मॉडल देखने को मिलते हैं पहला 8GB RAM और 256GB की Storage और दूसरा 12GB RAM और 512GB की Storage देखने को मिलेगी और इस डिवाइस के अंदर हमें Card Slot नहीं दिया गया है।
Operating System
इसके अंदर हमे Android 14 और Funtouch 14 देखने को मिलेगा और हमे इसमें 3 साल तक OS Update और 4 सालों तक Security Patches के Update देखने को मिलेंगे।
Processor
इस फोन के अंदर हमें 4 nm fabrication पे बानी Mediatek की Dimensity 9200+ Chipset देखने को मिलेगी जिसके साथ में Octa-core (1×3.35 GHz Cortex-X3 & 3×3.0 GHz Cortex-A715 & 4×2.0 GHz Cortex-A510) का CPU और Immortalis-G715 MC11 का GPU देखने को मिलेगा।
Connectivity
इस फोन में Connectivity की बात की जाए तो हमें इस फोन के अंदर हमे Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) का सपोर्ट मिलेगा और Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, dual-band, Wi-Fi Direct का सपोर्ट मिलता है और Bluetooth 5.3, GPS, GALILEO, GLONASS, QZSS, BDS, NavIC, NFC और USB Type-C 2.0, OTG का सपोर्ट भी मिलता है।
Additional Features
इसके अंदर हमको IP68 की Rating देखने को मिलेगी जो इस फोन को dust और water resistant बनती है (up to 1.5m for 30 min)। इस फ़ोन के अंदर Loud stereo speakers speaker मिलते है पर इसके अंदर 3.5mm Jack नहीं दिया गया है। फ़ोन के अंदर Sensor की बात करे तो Fingerprint, accelerometer, gyro, proximity, compass जैसे सभी जरूरी Sensor देखने को मिलेंगे।
Conclusion
Vivo ने अपने V40 Pro भारत के अंदर लॉन्च कर दिया है यह फोन काफी दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ में आता है चाहे हम बात करें इस फोन की डिस्प्ले, डिजाइन, बैटरी या प्रोसेसर की सभी चीज इस फोन के अंदर काफी दमदार दी गई है इस फोन का ओवरआल लुक और इस फोन के फीचर्स एकदम शानदार देखने को मिलते हैं अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह फोन 13 अगस्त से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफार्म पर बिकना शुरू हो जाएगा।
हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने Vivo V40 Pro के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।
1 thought on “Vivo V40 Pro 50MP Zeiss Cameras और दमदार फीचर्स के साथ भारत में हो चुका है लॉन्च ”