Redmi Pad Pro 5g शानदार फीचर्स के साथ मात्र ₹22000 के अंदर भारत में लांच होने जा रहा है। 

Redmi Pad Pro 5g: Redmi तकरीबन 1 साल के बाद अपने 5g Pad को लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Redmi Pad Pro होगा मन जा रहा है की इसकी कीमत 22000 हो सकती है और इसके आलावा Redmi Smart Pen और Keyboard को भी लांच करेगी। हमें इस Pad के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा कपनी इससे भारत में 29 जुलाई को लांच करेगी। इस लेख में, हम Redmi Pad Pro 5g के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत, और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। 

Redmi Pad Pro 5G Specifications

Mobile NameRedmi Pad Pro 5G
Display12.1 inches Screen Resolution 1600×2560 px (QHD 2k) IPS LCD Display
CameraRear Camera 8 MP | Front Camera 8 MP
Battery10,000 mAh Battery
RAM & Storage6/8GB LPDDR4X RAM | 128/256GB UFS2.2 Storage Expandable upto 1.5TB
ProcessorQualcomm Snapdragon 7s Gen 2 Chipset with Octa-core Processor 

Design

यह Redmi का Pad Metal Build Quality के साथ आता है जो इससे एक अच्छा लुक प्रधान करती है । इस Pad की Height 280 mm, Width 181mm, Thickness: 7.52 mm और इसका Weight मात्र 571 grams है इसके अंदर 3.5 mm Audio Jack भी देखने को मिलता है और कंपनी इसको तीन रंग में लॉन्च कर सकती है Dark Grey, Smoke Grey, Shallow Bay Blue जो देखने में बहुत खूबसूरत लगते है।

Display

यह Pad एक बड़ी Screen Size के साथ आता है जो की 12.1 inches की है जिसकी Peak Brightness 600nits की है और Screen Resolution 1600×2560 px (QHD 2k) और IPS LCD Display के साथ आता है। जिसमे फिल्म देखना या गेम खेलने का अलग ही मजा है। इसके Screen Protection की बात करी जाए तो इसमें Corning Gorilla Glass 3 की Protection मिलती है । यह Redmi का Pad के अंदर 120Hz का High refresh rate मिलता है और Multi-touch को Support करता है और इसका Screen to Body Ratio 83.66 % है।

Camera

इसके अंदर Primary Camera 8 MP और LED Flash के साथ देखने को मिलेगा जो 1920×1080 में 30 fps और 1280×720 में 30 fps की Video Recording कर सकता है इसके आलावा इसके अंदर High Dynamic Range mode, Digital Zoom, Custom Watermark, Short Video Mode आदि जैसे Features मिलते है। बात की जाए इसके Front Camera की तो वह 8 MP के साथ आता है जो 1920×1080 में 30 fps की settings में Video Recording कर सकता है।

Redmi Pad Pro 5G

Also read:- iQoo Z9s series के नाम से अपने दमदार स्मार्टफोन करने जा रही है भारत में लॉन्च जाने इसके Amazing Features

Battery

यह Pad 10000 mAh की एक बड़ी बैटरी के साथ के साथ आता है जो एक कफी अच्छा बैटरी Backup देता है और इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी 33W का Fast Charger साथ में देती है। इसके अंदर USB Type-C देखने को मिलता है। इस Pad का Standby time तक़रीबन 1360 Hours है। 

Processor

Redmi Pad Pro Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 के Chipset के साथ आता है और इसका Processor Octa-core (2.4 GHz, Quad-core, Cortex A78 + 1.95 GHz, Quad-core, Cortex A55) है जिसके अंदर Adreno 710 Graphics और  8 GB RAM के साथ देखने को मिलेगा और यूजर को एक अच्छी Performace प्रधान करेगा। इसका Antutu score 5,50,000 से ज्यादा है और BGMI या PUBG जैसी गेम आप आसानी से  60 FPS में खेल सकते है और इसके अंदर Dolby Atmos, Light sensor, Accelerometer, Gyroscope जैसे Sensor भी देखने को मिलते है। 

Conclusion

हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने Redmi Pad Pro 5g के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।

2 thoughts on “Redmi Pad Pro 5g शानदार फीचर्स के साथ मात्र ₹22000 के अंदर भारत में लांच होने जा रहा है। ”

Leave a Comment