Realme 300W charging 5 मिनट में 100% स्मार्टफोन होगा चार्ज

Realme पहली बार चीन के अंदर अपनी नई 300W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को दुनिया के सामने पेश करने जा रहा है। चलिए देखते हैं इस टेक्नोलॉजी में क्या खास बात है और इसकी मदद से स्मार्टफोन कितनी देर के अंदरफुल चार्ज किया जा सकता है और कंपनी का कौन सा पहला फोनहो सकता है जिसके अंदर हमें 300W की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। इस ब्लॉक के अंदर हमने इस सभी जानकारी पर विशेष रूप से चर्चा की है। 

Realme 300W fast-charging details 

Realme दुनिया के सामने अपनी 300W fast-charging technology को सामने लाने जा रहा है Realme इस टेक्नोलॉजी को हाल ही में चीन के अंदर 14 अगस्त को होने वाले 828 Fan Festival के अंदर दिखाने की तैयारी कर रहा है। अब यह माना जा रहा है Realme भी fast-charging technology को develop करने की दौड़ में लग गई है। 

इन खबरों के सामने आने से माना जा रहा है कि Realme पहली कंपनी हो सकती है जो 300W चार्जिंग के साथ अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करें। कंपनी के ग्लोबल मार्केटिंग डायरेक्टर फ्रांसिस वोंग ने इस बात के संकेत दे दिए थे की Realme भी नई फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम कर रही है अगर हम खबरों की माने तोकंपनी की तरफ से कुछ खबरें लीक हुई है जिनके मुताबिक रियलमी के आने वाले स्मार्टफोन 0% से लेकर 50% तक चार्ज होने के लिए मात्र 3 मिनट का समय लगाएंगे और फोन को 100% चार्ज होने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगेगा। जो की एक बहुत बड़ी बात मानी जा रही है। 

Realme 300W fast-charging

Also read: Poco F6 Deadpool Limited Edition को भारत के अंदर शानदार डिजाइनर और फीचर के साथ लांच हो गया है 

स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करना यूजर्स के लिए काफी सुविधाजनक होता है इसी को ध्यान में रखते हुए सभी कंपनियां अपने स्मार्टफोन को जल्दी से जल्दी चार्ज करने के लिए नई-नई तकनीक पर काम कर रही है। रियलमी की 300W fast charging बहुत ही सुविधाजनक है पर यह कुछ चिताओं को भी सामने लाती है और यूजर्स की सुरक्षा को भी चिंता का विषय बनता है।

कंपनी की इस टेक्नोलॉजी की वजह से फोन कुछ ही मिनट में फुल चार्ज हो जाता है इसकी वजह से स्मार्टफोन की बैटरी गर्म होकर खराब होने की संभावना काफी बढ़ जाती है तो माना जा रहा है कि कंपनी यूजर्स की सुरक्षा और स्मार्टफोन की बैटरी को गरम होकर खराब होने से बचने के लिए कंपनी Advanced cooling system पर भी काम कर रही है जिससे इन खतरों को खत्म किया जा सकेगा। 

300W Fast Charging: Realme और Redmi में कौन बाजी मारेगा?

हालांकि Realme पहले कंपनी नहीं है जिसने 300W charging technology पर काम करना शुरू किया है इससे पहले Realme प्रतियोगी Redmi मैं 18 महीने पहले 300W की फास्ट चार्जिंग को दिखाया था पर अभी तक Redmi ने अपने किसी भी फोन के अंदर इस टेक्नोलॉजी को नहीं दिया है अगर खबरों की माने तो दोनों कंपनियां इस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को अपने महंगे स्मार्टफोंस के अंदर ही देगी अब यह सवाल उठता है कि दोनों कंपनियों में से कौन सी कंपनी सबसे पहले 300W fast charging technology के साथ अपने फोन को लॉन्च करेगी। 

क्या यह होगा पहला 300W फास्ट चार्जिंग वाला सपोर्टफोन?

खबरों के अनुसार माना जाए तो Realme का GT 7 Pro पहला फोन हो सकता है जो की 

300W की फास्ट चार्जिंग के साथ में लॉन्च हो सकता है। यह फोन सबसे पहले चीन के अंदर लॉन्च किया जाएगा और बाद में इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि भारत में लांच होने वाले मॉडल के अंदर 300W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा या नहीं। 

यह माना जा रहा है कि Realme GT 7 Pro के लांच होने की घोषणा इस साल के अक्टूबर महीने के अंदर की जा सकती है और यह फोन हमें दमदार Snapdragon 8 Gen 3 chipset या फिर Gen 4 chipset के साथ देखा जा सकता है। 

Realme 300W fast-charging

Conclusion

Realme पहली बार अपनी 300W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को दुनिया के सामने रखने जा रही है अब देखना यह होगा कि Realme या Redmi दोनों में से कौन सी कंपनी सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के अंदर इस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी अपने फोन को लॉन्च करती है और उन स्मार्टफोन की क्या कीमत होगी। 

हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने Realme 300W fast-charging के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।

1 thought on “Realme 300W charging 5 मिनट में 100% स्मार्टफोन होगा चार्ज”

Leave a Comment