Realme 13 Pro 5G भारत मैं लॉन्च हुआ 12 GB RAM और Amazing Features के साथ

Realme अपने 13 series के नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Realme  की तरफ से 13 series का 13 pro 5G जल्द ही लांच होने जा रहा है। Realme  की इस स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर ऑलरेडी लॉन्च कर दिया गया है। फ्लिपकार्ट बैनर पर वो के इस मॉडल की के डिजाइन रंग विकल्प और कैमरा के बारे में काफी ज्यादा जानकारी रिलीज की गई है।

Realme का 13 pro 5G लांच होने की कोई भी तिथि अभीजारी नहीं की गई है।Realme का यह नया मॉडल Germany  मैन्युफैक्चर्ड है।। वो के द्वारा डिजायन किया गया उनका नया मॉडल वीवो 13 pro 5G 30 July को भारतीय बाजारों में रिलीज हो चुका है । हम इस ब्लॉग में भारत बाजार में लांच होने वाले वो के इसमॉडल वीवो 13 pro 5G की स्पेसिफिकेशंस फीचर्स बैटरी कैमरा और डिजाइन के बारे में जानकारी देंगे। 

Realme pro 5G Specifications

Mobile NameRealme pro 5G 
DisplaySize: 6.7 inches Resolution: 2412 * 1080 (FHD+)Screen ratio: 93%Contrast: 5000000:1Color display: 1.07 billion colorsColor gamut: 100%  DCI-P3 color gamutRefresh rate: up to 120Hz
Camera50MP Sony LYT-600 OIS CameraSensor:1/1.95”Resolution 6144x8192Equivalent Focal Length:26mm
8MP Ultra-Wide CameraEquivalent Focal Length:16mm
32MP Sony Selfie Camera
Battery45W SUPER VOOC Charge5200mAh  Massive Battery5050mAh (min) Battery CapacityIncludes an 45W Charging AdapterUSB Type-C Port
RAM & Storage8GB/12GB RAM | 128/256/512 GB Storage
ProcessorSnapdragon 7s Gen 2CPU:4nm Process, Octa-core, Up to 2.4GhzGPU:Adreno 710

Design

बात करें अगर Realme 13 pro 5G के डिजाइन की तो यह काफी गुड लुकिंग स्मार्टफोन है। Realme   ने अपने इस  नए स्मार्टफोन 13 pro 5G के बैक पैनल में टॉप लेफ्ट में कैप्सूल शेप्ड कैमरा सेटअप दिया है। यहां पर दो कैमरा की हाउसिंग है और साथ ही एक एलइडी फ्लैश डिजाइन की गई है।

इसकी फ्लैशलाइट को एक रिंग लाइट की शॉप में डिजाइन किया गया है। उसके अलावा अप की ब्रांडिंग का टैग इसकी बैक साइड में डिजाइन किया गया है । Realme  ने अपने इस मॉडल के फ्रंट में पंक्चुअल डिस्प्ले डिजाइन किया है ।

उसके अलावा बात करें अगर इसके कलर की तो Realme  ने अपने इस नए मॉडल के 13 pro 5G को तीन कलर्स में डिजाइन किया है लोटस पर्पल, गैंग्स ब्लूऔर टाइटेनियम ग्रे । और इसके अलावा इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी है । 

Display

  • Size: 6.7 inches 
  • Resolution: 2412 * 1080 (FHD+)
  • Screen ratio: 93%
  • Contrast: 5000000:1
  • Color display: 1.07 billion colors
  • Color gamut: 100%  DCI-P3 color gamut
  • Refresh rate: up to 120Hz
  • Touch sampling rate: 240Hz, up to 2000 Hz instantaneous sampling rate.
  • Brightness:typical brightness of 600nits,global maximum of 1200nits,local peak brightness of 2000nits,manual maximum of 600nits
  • Brightness adjustment: 20000 levels
  • Realme pro 5G Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6.67 Inch का ultra bright HD+ display दिया गया है।
  • साथ ही साथ इसमें Refresh rate 120Hz और Peak brightness 2000 nits का मिलता है। फोन में दमदार स्पीकर के साथ Dynamic audio booster भी मिलता है, जो आवाज को 150 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। इसे दो साल का Android Update और तीन साल का Security patch मिलेगा।
Realme pro 5G

Also read: Pixel 8 और Pixel 8 Pro पर ₹18000 का डिस्काउंट मिल रहा है फोन खरीदने का सुनहरा मौका

Camera

अगर कैमरा फीचर्स Optics की बात करें तो  Realme pro 5G स्मार्टफोन में  का 50 MP का Primary Camera Sensor और 50 MP का depth सेंसर है। सेल्फी के लिए Realme pro 5G में 50MP का Front कैमरा है। और इसीके साथ आप इस SmartPhone की मदद से 4k @ 30fps मे FHD Video Recording कर सकते है।

Battery

अगर हम Realme pro 5G के बैटरी की बात करें की तो इसमें 5500mAh की Battery मिलती है. कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज में बहोत समय तक Gaming, 23 घंटे Binge-Watching, 32 घंटे Social media और 84 घंटा का Music play time देती है।

स्मार्टफोन में 45 W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी भी है का 80 W चार्जिंग सपोर्ट सेफोन की बैटरी को 50 मिनट में ही 100% कर देगा । इसके अलावा, इसमें IP64 सर्टिफिकेशन, 3.5mm Headphone jack और Side-mounted fingerprint सेंसर है।

Storage And Price

Realme 13 pro 5G 8GB/12GB RAM | 128/256/512 GB StorageRs. 26,999- Rs 31,999

Connectivity

Realme pro 5G फोन के Connectivity की बात करे तो इस फोन में Wi-Fi, GPS, Bluetooth और USB Type-C port दिया गया है। साथ ही साथ इसमे Fingerprint sensor और Face Unlock function भी मिल जाता है। जो की Users के लिए अच्छा रहेगा।

Realme pro 5G

Processor

अगर हम Realme pro 5G के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Realme pro 5G Android 14 आधारित Fun Touch OS 14 पर काम करता है। फोन के साथ 2 साल के Android update और 3 साल के Security updates भी मिलेंगे। फोन के चिपसेट की बात करें तो इसमें Snapdragon 7s Gen 600 5g  Chipset

 की Provide करता है। यह 2.4GHz तक की high clock speed प्रदान करता है। इस octa core processor को Antutu site पर 4,70,000 के करीब अंक प्राप्त हुए हैं।

Conclusion

Realme pro 5G फोन को Violet  और Blue जैसे दो कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल Amazon और अन्य रिटेल Outlets पर आने वाले 7 August दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसके अलावा ऑफर्स की बात करें तो फोन पर 500 रुपये का Instant bank discount भी दिया जाएगा। जिसकी मदद से Base Model 26,999 रुपये और Top Model 31,999 रुपये का पड़ेगा। और यह Mobile आपको Gaming करने मे काफी Support देगा।

हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग Realme pro 5G मोबाइल के Related था जिसकी जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।

1 thought on “Realme 13 Pro 5G भारत मैं लॉन्च हुआ 12 GB RAM और Amazing Features के साथ”

Leave a Comment