POCO M6 Plus 5G : POCO 1 अगस्त को दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ अपना 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है फैंस इस फोन का काफी समय से इंतजार कर रहे थे और उनके इंतजार की घड़ी नजदीक आ गई है इस लेख में हमने POCO M6 Plus 5G की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत, और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
POCO M6 Plus 5G Specifications
Mobile Name | POCO M6 Plus 5G |
Display | 6.79 inches LCD Screen, 1080 x 2460 pixels Screen Resolution with 120 Hz Refresh Rate |
Camera | Rear Camera 108 MP + 2 MP | Front Camera 13 MP |
Battery | 5030 mAh, Li-Po Battery with 33W Fast Charging |
RAM & Storage | 4 GB RAM + 128 GB Storage & 6 GB RAM + 128 GB Storage |
Processor | Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 Advanced Edition Chipset with 2.2 GHz, Octa Core Processor |
Design
POCO M6 Plus Premium Glass Back की Design के साथ आएगा जो इसे देखने में बहुत ही खूबसूरत बनाएगी इसमें Glass Protection भी देखने को मिलेगी। इसकी Height 168.6 mm, Width 76.3 mm और Thickness 8.2 mm और इसका Weight लगभग 210-200 gm होगा जो इसको हल्का बनेगा जिससे इसे पकड़ने में और एक हाथ से इस्तेमाल करने में आसान बनेगा।
Display
यह फ़ोन 6.79 inches की LCD Screen के साथ आएगा जिसका Screen Resolution 1080 x 2460 pixels होगा। इसके अंदर हमे Punch Hole देखने को मिलेगा इसका Aspect Ratio: 20:9 है और Screen to Body Ratio: 85.1% मिलेगा। बात करी जाए इसकी Peak Brightness की तो वह 850nits की है जिससे इसको घर से बहार इस्तेमाल करने में समस्या नहीं होगी और इसके अंदर 120 Hz का Refresh Rate और 240 Hz का Touch Sampling Rate के साथ आएगा जो इसकी Display को काफी Smooth बनेगा।
Also read :- Redmi Pad Pro 5g शानदार फीचर्स के साथ मात्र ₹22000 के अंदर भारत में लांच होने जा रहा है
Camera
इसके कैमरा की बात करी जाए तो हमे इसके अंदर दो Rear Camera देखने को मिलेंगे जिसमे Main Camera 108 MP f/1.8 और दूसरा 2 MP Macro Camera देखने को मिलेगा जिसके साथ हम अच्छी तस्वीरें निकल पाएंगे और इसमें Photo, Portrait, Night, Video, 50MP Mode, Timelapse, Classic Film Filters, Film Frame, Movie Frame, HDR, Google Lens, Filters, Voice Shutte जैसे बेहतरीन Features भी मिलेंगे और हम इसके साथ 1080p @ 30 fps FHD Video Recording भी कर पाएंगे और देखा जाए तो इसमे Punch Hole के साथ 13 MP Front Camera मेलगा जिसके साथ अच्छी Selfie और 1080p @ 30 fps FHD Video Recording कर पाएंगे।
Battery
इस फोन की बैटरी की बात की जाए तो हमें इस फोन के अंदर एक बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो की 5030 mAh, Li-Po Battery होगी और हमे फ़ोन में 33W Fast Charging का Support देखने को मिलेगा जो फोन को जल्दी चार्ज करने में मदद करेगा। इस फ़ोन में हमे Battery Backup भी काफी अच्छा देखने को मिलेगा जिससे फोन को एक दिन तक आराम से उसे कर पाएंगे।
Storage And Price
4 GB RAM + 128 GB Storage | ₹13,999 |
6 GB RAM + 128 GB Storage | ₹15,999 |
Storage
इस फोन की Storage की बात की जाए तो हमें इस फोन के अंदर 4 GB RAM और 128 GB की Storage देखने को मिलेगी जिसको हम Hybrid Slot की मदद से 1 TB तक बड़ा सकते है।
Connectivity
Connectivity की बात करे तो इसमें हमें GPRS, EDGE, 3G, 4G, 5G, VoLTE, WiFi और Bluetooth का सपोर्ट देखने जो मिलेगा। इसके 2.4 GHz और 5 GHz Dual Band WiFi Version और Bluetooth का v5.0 देखने को मिलेगा। हमें फ़ोन में USB-C और IR Blaster का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Operating System
इस फ़ोन के अंदर हमे Android 14 का Version और HyperOS के Custom UI के साथ साथ देखने को मिलेगा। कंपनी इस फ़ोन के अंदर 1 Android update और 3 MIUI updates को समय समय पर देती रहेगी। जिसकी वजह से फोन के अंदर किसी प्रकार के Bugs और Error देखने को नहीं मिलेंगे जो यूजर्स के लिए काफी अच्छी बात है।
Processor
इस फोन के अंदर हमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 का Advanced Edition Chipset देखने को मिलेगा जिसमे 2.2 GHz, Octa Core Powerful Processor होगा और Adreno GPU के साथ आएगा जो इससे बढ़िया Performance देने में मदद करेंगे और इसका Antutu score 5 लाख से भी ज्यादा है जो इस कीमत के अंदर इसे एक दमदार फोन बनाती है।
Additional Features
इस फोन के और फीचर्स की बात की जाए तो इसके अंदर हमें Fingerprint Sensor और Face Unlock दोनों का ही सपोर्ट देखने को मिलता है। इस फोन के अंदर हमें सभी जरूरी Sensor जैसे की Accelerometer, Electronic Compass, IR Blaster देखने को मिलेंगे और इसमें 3.5mm Headphone Jack भी मिलेगा जो अच्छी बात है आजकल बहुत सी कंपनियां इस कीमत के फोन के अंदर Headphone Jack नहीं देती है। यह फ़ोन Splash Resistant है और IP53 की IP Rating के साथ आता है।
Conclusion
हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने POCO M6 Plus 5G के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।
1 thought on “POCO M6 Plus 5G का 108 MP वाला सबसे सस्ता Smartphone जो 1 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है”