Poco F6 Deadpool Limited Edition: Poco ने भारत में अपने F6 फ़ोन के Deadpool Limited Edition को लॉन्च कर दिया है, जो आज Flipkart पर मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन का डिजाइन हाल ही में रिलीज हुई Deadpool और Wolverine” की फिल्म के ऊपर रखा गया है। इस फोन में हमे Marvel के character की झलक देख सकते है जो इस फ़ोन को एक शानदार लुक देती है
अगर हम इस फोन के कुछ बेहतरीन फ्यूचर के बारे में बात करें तो हमें इस फोन के अंदर OLED display जिसमे हमे 1.5K resolution देखने को मिलता है और इसके अंदर हमें latest Snapdragon 8s Gen 3 की दमदार chipset मिलती है। इस ब्लॉग में हमने इस फोन की डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर, कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से चर्चा की है।
Design and display
इस special edition फोन के डिजाइन की बात की जाए तो हमे इसके अंदर Deadpool के Bold Red और Black color का इस्तेमाल किया गया है। इस फ़ोन के LED flash module पर Deadpool का Icon बना है और इस फोन के रियर पैनल पर Wolverine और Deadpool characters की Theme देखने मिलती है
जो फोन के डिजाइन को देखने में अलग बनती है। इस फोन की स्क्रीन की बात की जाए तो इसके अंदर हमें 6.67-inch AMOLED display जिसमे 1,220×2,712 pixel resolution और 120Hz refresh rate का सपोर्ट देखने को मिलता है। इसके आलावा 2400 nits peak brightness, Dolby Vision, and HDR10 का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।
Processor and RAM
यह डिवाइस Android 14 और HyperOS के साथ में आता है और इस फोन में हमें Snapdragon 8s Gen 3 की दमदार chipset देखने को मिलती है और साथ में हमें इस फोन के अंदर 12GB LPPDDR5x RAM दी गयी है। इस फोन के अंदर हमें IP64 की rating मिलती है जो फ़ोन को धूल-मिट्टी और पानी से बचाने का काम करती है।
Also read: OnePlus Nord 4 के धमाकेदार फीचर कैमरा बैटरी और कीमत के बारे में जानिए
Camera
इस फोन के कैमरे की बात की जाए तो हमें रियल में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसके अंदर Main camera 50MP Sony IMX882 का है और दूसरा 8MP ultrawide camera शामिल है। के अंदर सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो वह हमें 20MP का देखने को मिलता है
Battery
Deadpool Limited Edition F6 की बैटरी की बात की जाए तो इस फोन के अंदर हमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है और जो 90W की fast charging के सपोर्ट के साथ में आती है जो फोन को लगभग 30 मिनट के अंदर चार्ज कर देती है। इस फोन के साथ हमें बैटरी बैकअप भी बहुत शानदार मिल जाता है जो एक या डेट दिन तक आराम से निकल जाता है। कंपनी इस फोन के साथ हमें 120W का चार्जर बॉक्स में देती है।
Price
Poco के Deadpool Limited Edition F6 की कीमत की बात की जाए तो इस फ़ोन का 12GB RAM और 256GB Storage वाला मॉडल हमें Flipkart पर सिर्फ ₹33,999 की कीमत पर खरीद सकते हैं अगर इस फोन को हम exchange offer के साथ में खरीदने हैं तो इस फोन की कीमत हमें लगभग ₹28,200 तक पढ़ सकती है जिसमें देखा जाए तो लगभग ₹4000 की छूट मिल रही है।
आप अगर इस फोन को Flipkart Axis Bank Credit Card देखते हैं तो आपको इस फोन पर 5% की छूट मिलती है या आप इस फोन को ICICI Credit Card से खरीदते हैं तो आपको ₹500 की छूट मिलेगी। आप इस फोन को Flipkart पर ₹5,667 की हर महीने की EMI के रूप में भी खरीद सकते हैं।
Conclusion
आप अगर Deadpool और Wolverine के फैन है और और आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Poco का Deadpool Limited Edition F6 बन सकता है इस फोन के अंदर हमें दमदार प्रोसेसर, डिस्प्ले और बैटरी देखने को मिलती है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से बिना किसी ऑफर के ₹33,999 की कीमत के साथ खरीद सकते हैं अगर आप इस फ़ोन को किसी ऑफर का इस्तेमाल करके खरीदते है तो आप इस फोन को और भी सस्ते दाम के अंदर खरीद पाएंगे।
हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने Poco F6 Deadpool Limited Edition के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।
1 thought on “Poco F6 Deadpool Limited Edition को भारत के अंदर शानदार डिजाइनर और फीचर के साथ लांच हो गया है ”