Sony ने पिछले साल अपने PlayStation 5 गेमिंग कंसोल के लिए Remote Player के रूप में PlayStation Portal को दिखाया था अब इसे भारत के अंदर लॉन्च कर दिया गया है। अब आप इसकी मदद से PS5 की सभी गेम्स को आसानी से इसके अंदर खेल सकते हैं बस आपके पास गेम्स को खेलने के लिए अच्छा Wi-Fi connection और PlayStation 5 गेमिंग कंसोल होना चाहिए। इस ब्लॉग में हमने इस डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत, और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
PlayStation Portal Remote Player Specifications
इस डिवाइस के लांच होने से गेमिंग लवर बहुत खुश हुए होंगे क्योंकि हर किसी के लिए बड़ी स्क्रीन पर गेमिंग करना मुमकिन नहीं होता तो उनके लिए यह पोर्टेबल गेमिंग डिवाइस बहुत काम की चीज है इसके अंदर आप अपने PS5 और PS4 की गेम्स को बड़े आराम से अपने घर में कहीं भी बैठकर खेल सकते हैं बस आपके पास बढ़िया Wi-Fi network होना चाहिए।
इस Portal Remote Player के अंदर काफी बढ़िया फीचर्स मिलते हैं यह एक तरह का DualSense controller है बस इसके बीच में एक स्क्रीन है इसके सभी फीचर्स DualSense से ही है। इसके अंदर हमें एक बड़ी 8 इंच का 1080p IPS LCD display देखने को मिलेगा जिसके अंदर Touch Support और 60hz refresh rate का सपोर्ट भी होगा।
Also read: Oppo A80 5G फोन 8GB RAM और लाजवाब फीचर्स के साथ होने जा रहा है लॉन्च
इस डिवाइस के अंदर हमें Haptics और Adaptive triggers जैसे फीचर्स भी मिलते हैं जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी शानदार बनाते हैं। हमें Portal में built-in speakers और 3.5mm headphone jack भी देखने को मिलते हैं।
डिवाइस को चार्ज करने के लिए USB Type-C port भी दिया गया है। इस डिवाइस के अंदर हम Sony PULSE Explore और PULSE Elite headphones का wireless audio के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
How to use Portal Remote Player
इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है सबसे पहले हमें Portal Remote Player को सेटअप करना होगा। यह डिवाइस PS5 console के साथ बहुत ही आसानी से कनेक्ट हो जाता है। हमें सबसे पहले PS5 console को इंटरनेट कनेक्शन से On करना होगा या Rest Mode में On करना होगा। इसके बाद हमें Portal Remote Player के अंदर अपने PlayStation account को लॉगिन करना होगा इसके बाद आपके डिवाइस के अंदर सभी आपकी PS5 की गेम आ जाएगी और आप उनमें से किसी भी गेम को आसानी से अपने घर में कहीं भी बैठकर खेल सकते हैं।
Price
इस डिवाइस को Sony ने भारत के अंदर लॉन्च कर दिया है जिसका भारत में गेमिंग लवर्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इसकी कीमत भारतीय बाजार के अंदर ₹18,990 रखी गई है जो देखा जाए एक अच्छे स्मार्टफोंस की कीमत से भी कम है। अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो नीचे बताए गए विकल्पों में से आप कही से भी इस डिवाइस को खरीद सकते हैं।
- Flipkart
- Amazon
- Reliance
- Croma
- BlinkIt
- Vijay Sales
- Sony Centers
- other partner retailers
Conclusion
यह डिवाइसउन लोगों के लिए बहुत शानदार है जो गेमिंग को पसंद करते हैं और इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि यह एक पोर्टेबल डिवाइस है आप इसको कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं और PS5 और PS4 की गेम्स इसके अंदर आराम से खेल सकते हैं Sony ने इस डिवाइस को भारत के अंदर लॉन्च कर दिया है और यह 3 अगस्त के बाद से बिकने के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत केवल ₹18,990 है। हमने ऊपर कुछ विकल्प बताए हैं आप वहां से आराम से इस डिवाइस को खरीद सकते हैं गेमिंग का मजा उठा सकते हैं।
हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने PlayStation Portal Remote Player के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।
1 thought on “PlayStation Portal भारत के अंदर दमदार कीमत और फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च ”