Oppo A80 5G फोन 8GB RAM और लाजवाब फीचर्स के साथ होने जा रहा है लॉन्च

OPPO कुछ ही दिनों के अंदर A80 5G के नाम से मोबाइल फोन को ग्लोबल मार्केट के अंदर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है हालांकि यह जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं आई है यह OPPO की Leaks से पता चला है कि फोन दमदार फीचर्स के साथ ग्लोबल मार्केट के अंदर अपनी एंट्री लेगा। इस ब्लॉक के अंदर हम इस फोन से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे की इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और डिजाइन के बारे में जानकारी को उपलब्ध कराएँगे। 

OPPO A80 5G Price (leak)

हमें लीक से पता चला है कि A80 5G की कीमत क्या होगी हालांकिकंपनी ने मोबाइल फोन की यूरो के अंदर कीमत बताई है की इस फोन के 8GB RAM + 256GB Storage वाले मॉडल की कीमत 249 यूरो होने की अधिक संभावना है अगर इसको हम भारतीय कीमत में बदले तो इस फोन की कीमत हमे लगभग 22,566 रुपये देखने को मिल सकती है। यह फोन कुछ ही समय में आने वाला है तो हमें लॉन्च इवेंट में इस फोन के कई और अलग-अलग मॉडल भी देखने को मिल सकते हैं। 

Design and Color (leak)

इस A80 5G के अंदर हमे Punch hole display और 120 Hz Refresh Rate के साथ देखने को मिल सकता है। इस फ़ोन के अंदर हमे Dual camera setup और साथ में LED flash light देखने को मिलेगी और इस फ़ोन में हमे HD+ display देखने को मिल सकती है। 

Oppo A80 5G

Also read: OnePlus Open Apex Edition 7 अगस्त को भारत के अंदर 16GB RAM दमदार फीचर के साथ होगा लॉन्च 

कंपनी इस फ़ोन को Purple और Black color के अंदर लॉन्च कर सकती है। यह फोन देखने में OPPO A3 Vitality Edition की तरह लगता हैजिस कंपनी ने चीन के अंदर लॉन्च किया है यह भी हो सकता है कि कंपनी इसी फोन डिजाइन के साथ OPPO A80 को लॉन्च कर दे। 

Display (leak)

हम इस फोन के अंदर 6.67-inch की एक बड़ी डिस्प्ले देख सकते है जिसके जो की एक HD+ display होगी। इस फ़ोन के अंदर हमे 1,000 nits की peak brightness और 120Hz refresh rate का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। 

Storage (leak)

इस फोन के अंदर हमें 8GB LPDDR4X RAM और 256GB की UFS 2.2 internal storage देखने को मिलेगी। इस फोन के लॉन्च इवेंट पर हमें इसके कई और अलग मॉडल भी देखने को मिल सकते हैं तब तक हम इसके लांच होने का इंतजार करते हैं। 

Camera (leak)

इस फोन के अंदर हमें Dual rear camera setup देखने को मिलेगा जिसमे हमे 50MP primary sensor और 2MP portrait lens देखने को मिलेगा बात की जाए इसके सेल्फी कैमरा की तो वह हमें front camera 8MP का देखने को मिल सकता है। 

Oppo A80 5G

Battery (leak)

इस फोन के अंदर हमें एक बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो की 5,100mAh की होगी और साथ में हमे 45W SuperVOOC fast charging का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा जो फोन की बैटरी को कुछ ही मिनट के अंदर चार्ज कर देगा और इस फोन का बैटरी बैकअप भी बेहतरीन होगा। 

Other Features (leak)

इस फोन में हमें ColorOS 14.0.1 देखने को मिलेगा जो की Android 14 के साथ में आएगा और इस फोन की Chipset  की बात करें तो वह हमें MediaTek Dimensity 6300 की देखने को मिलेगी। 

अगर इसके और फीचर्स की बात करें तो हमें इस फोन के अंदर नीचे बताएंगे सभी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। 

  • IP54 rating 
  • Wi-Fi 5
  • Face lock 
  • AI Eraser
  • AI LinkBoost
  • Fingerprint sensor
  • AI Charging Protection
  • 3.5mm headphone jack
  • USB Type-C port

Conclusion

यह मोबाइल फोनपूछे समय के अंदर ग्लोबल मार्केट में लांच होने जा रहा है और लांच होने के थोड़े ही दिनों के बाद इसे हम खरीद सकेंगे। यह फोन 22,566 रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च हो सकता है जिसे देखा जाए तो यह एक अच्छी कीमत होगी इसकी कीमत के अंदर यह काफी अच्छी-अच्छी स्पेसिफिकेशन ऑफर करता है। 

हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने OPPO A80 5G के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।

1 thought on “Oppo A80 5G फोन 8GB RAM और लाजवाब फीचर्स के साथ होने जा रहा है लॉन्च”

Leave a Comment