OnePlus Open Apex Edition 7 अगस्त को भारत के अंदर 16GB RAM दमदार फीचर के साथ होगा लॉन्च 

OnePlus Open Apex Edition: कंपनी OnePlus Open के Apex Edition को भारत के अंदर 7 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है यह एक फोल्डेबल फोन है जिसके अंदर डबल डिस्प्ले का सपोर्ट देखने को मिलता है और यह दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है और इस फोन के अंदर हमें 16 GB की RAM मिलेगी। इस ब्लॉग में हमने इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत, और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। 

OnePlus Open Apex Edition Specifications

Mobile NameOnePlus Open Apex Edition
DisplayMain Display 7.82 inches LTPO Flexi-fluid AMOLED, Screen Resolution 2268×2440 px With 120Hz Refresh RateCover Display  6.31 inches Super Fluid AMOLED Screen, 120 Hz Refresh Rate with Resolution 1116×2484 px
CameraRear Camera 48 MP + 48 MP + 64 MP | Front Camera 20 MP + 32 MP 
Battery4805 mAh Li-Polymer, non-removable battery With 67W Super VOOC fast charging
RAM & Storage
16GB RAM + 512GB STORAGE 
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Chipset, CPU: Octa-core (3.2 GHz, 2.8 GHz, and 2 GHz), Adreno 740 Graphics 

Design

इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह फोन Mineral Glass Back के साथ में आएगा। यह फोन देखने में भारी महसूस होता है पर इसका Weight 239 grams है और इसकी Height 153.4 mm, Width 73.3 mm और Thickness 11.7 mm की है। 

Display

इस फोन के अंदर हमें Dual Display देखने को मिलती है इसकी Main Display 7.82 inches की एक LTPO Flexi-fluid AMOLED है जिसका Resolution 2268×2440 px और Pixel Density: 426 ppi है। इसके अंदर हमे 2800 nits की Peak brightness और 120 Hz Refresh Rate का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसके Screen to Body Ratio की बात करे तोह वो 89.6% का है। 

इसकी Cover Display की बात करें तो वह  6.31 inches Super Fluid AMOLED Screen की है जिसके अंदर 120 Hz Refresh Rate और Resolution 1116×2484 px का देखने को मिलेगा। 

OnePlus Open Apex Edition

Also read: Xiaomi 14 Pro 5G दमदार फीचर्स के साथ होने जा रहा है लॉन्च

Camera

इस फ़ोन में हमे Triple rear camera का setup देखने को मिलेगा जो की 48 MP + 48 MP + 64 MP के कांबिनेशन के साथ आएगा। इसका Primary Camera 48 MP, f/1.7, और के अंदर Ultra-Wide Camera भी 48 MP, f/2.2 का है और Telephoto Camera 64 MP, f/2.6 के साथ में आएगा।

इसमें हमे OIS, LED Flash, HDR, 4K Video Recording सभी Features का सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसके Front Camera की बात करे तो वह Dual camera setup का है जिसमे हमे 20 MP + 32 MP होंगे जिसमें Primary Camera 20 MP, f/2.2, Ultra-Wide Angle और Secondary Camera 32 MP, f/2.4, Ultra-Wide Angle के सपोर्ट के साथ में आएंगे। 

Battery

इस फोन में हमें  4805 mAh की Li-Polymer, non-removable battery देखने को मिलेगी जिसमे  67W Super VOOC fast charging का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को 0% से लेकर 100% होने में सिर्फ 42 minutes का ही समय लगता है। 

Storage And Price

16GB RAM + 512GB STORAGE ₹1,19,000 – ₹1,39,999

Storage

इस फोन के अंदर हमें 16 GB LPDDR5X की RAM और 512 GB की UFS 4.0 की Storage देखने को मिलेगी और इसके अंदर हमे Expandable Memory का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। 

Operating System

इसके अंदर हमे Android 14 और Oxygen OS देखने को मिलेगा कंपनी इसके अंदर हमें 4 साल तक OS Update और 5 सालों तक Security Patches के Update को देगी।

OnePlus Open Apex Edition

Processor

इस फोन के अंदर हमें Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 2 दमदार Chipset लगी है जो की 4 nm fabrication पे बानी है और इसके CPU की बात करे तो वो Octa-core (3.2 GHz, 2.8 GHz, and 2 GHz) का है और इसमें Adreno 740 के Graphics है। 

Connectivity

इसके अंदर हम दो Nano SIM डाल सकते हैं जिसमे हमे 5G का सपोर्ट मिलेगा और इसके अंदर Wi-Fi 7, Bluetooth: v5.3, GPS: A-GPS,Mass storage, USB charging और NFC का सपोर्ट भी मिलेगा। 

Additional Features 

इसके अंदर हममे  IPX4 Rating मिलती है जो इस फोन को water और dust से बचाएगी। इस फ़ोन के अंदर हमे Loud Stereo Speaker है जिनमे Dolby Atmos का सपोर्ट देखने को मिलेगा। इस फ़ोन के अंदर Sensor की बात करे तो Light, Proximity, Accelerometer, Compass, Gyroscope, Infrared और Fingerprint जैसे सभी जरूरी Sensor देखने को मिलेंगे। 

Conclusion

हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने OnePlus Open Apex Edition के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।

1 thought on “OnePlus Open Apex Edition 7 अगस्त को भारत के अंदर 16GB RAM दमदार फीचर के साथ होगा लॉन्च ”

Leave a Comment