OnePlus Nord 4 के धमाकेदार फीचर कैमरा बैटरी और कीमत के बारे में जानिए 

OnePlus Nord 4: जैसा कि आप सभी जानते हैं OnePlus की Nord Series भारत के अंदर काफी ज्यादा पॉपुलर है और लोगों को इस कंपनी के फोन खरीदने काफी पसंद है इसीलिए हमने आज OnePlus के Nord 4 की सभी धमाकेदार फीचर्सऔर इस फ़ोन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को आपके सामने पेश किया है। इस ब्लॉग में हमने इस फोन की डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर, कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

OnePlus Nord 4 Specifications

Mobile NameOnePlus Nord 4 
Display6.74 inches Fluid AMOLED Display, 1B colors, HDR10+, and 120Hz Refresh Rate with Screen Resolution 1240 x 2772 pixels
CameraDual Rear Camera: 50 MP (wide) Sony LYTIA + 8 MP (ultrawide) | Front Camera 16 MP
Battery5500 mAh, non-removable battery with 100W fast charging
RAM & Storage
8GB RAM + 128GB / 256GB Storage | 12GB RAM + 256GB Storage
ProcessorSnapdragon 7+ Gen 3 Chipset, CPU: Octa-core (1×2.8 GHz Cortex-X4, 4×2.6 GHz Cortex-A720, 3×1.9 GHz Cortex-A520), GPU:Adreno 732 GPU

Design

यह फ़ोन दमदार Build quality के साथ में आता है इसके Front में Glass और इस फ़ोन के Back और Frame के अंदर Aluminum का इस्तेमाल लिया गया है जो इसकी Body को काफी मजबूत बनता है। इस फ़ोन की Height 162.6 mm, Width 75 mm और Thickness 8 mm के साथ आता है और अगर इसके Weight की बात करि जाए तो वो मात्र 199.5 g है जो फ़ोन को भारी महसूस नहीं होने देता। 

Display

Nord 4 में 6.74 inches की Fluid AMOLED Display दी गई है जो 1B colors, 120Hz Refresh Rate और HDR10+ को सपोर्ट करती है। इसके Resolution की बात करे तो 1240 x 2772 pixels देखने को मिलते है और इस फ़ोन के अंदर Peak brightness 2150 nits तक जाती है। इसके अलावा इस फोन के अंदर हमें Ultra HDR image का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। इसका Screen-to-body Ratio: 93.5% और Aspect Ratio:20.1:9 देखने को मिलता है। 

Camera

इस फ़ोन में हमें Dual rear camera का सेटअप देखने को मिलेगा  जिसके अंदर हमें 50 MP (wide) Sony LYTIA का कैमरा और दूसरा 8 MP (ultrawide) कैमरा देखने को मिलता है। इस फ़ोन में Video Recording की बात करे तो हम 4k@60/30 fps, 1080p@60/30 fps और 720p@60/30 fps में  gyro-EIS के साथ आसानी से कर सकते हैं। 

इसके कैमरा में काफी फीचर्स भी देखने को मिलते है जैसे की Dual-LED flash, HDR, panorama, Portrait, Pro, Night, Long Exposure, Slo-Mo, Movie, Pano, Time-Lapse, Dual-View Video, Doc-Scanner, Hi-res, Google lens आदि। 

इस फोन में सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो इसमें हमें 16 MP का एक कैमरा देखने को मिलता है जिसके अंदर Face Unlock, Photo, Video, Portrait, Night, Pano, Time-Lapse, Dual-View Video जैसे फीचर्स दिए गए हैं और बात की जाए सेल्फी कैमरा से Video Recording की तो वो हम 1080p@30fps और 720@30fps में  कर सकता है।

OnePlus Nord 4

Also read: Vivo V40 Pro 50MP Zeiss Cameras और दमदार फीचर्स के साथ भारत में हो चुका है लॉन्च 

Rear camera details 

50 MP (wide)8 MP (ultrawide)

ƒ/1.8 aperture, 0.8 µm pixel size, Sony LYTIA sensor with a 1/1.95-inch sensor size, 25mm equivalent focal length, 5P lens configuration, PDAF autofocus technology, Optical Image Stabilization (OIS), and Electronic Image Stabilization (EIS)
Sony sensor with 8-megapixel resolution, a 112° field of view, and an ƒ/2.2 aperture

Battery

इस फ़ोन में  हमे 5500mAh की non-removable battery देखने को मिलेंगे जो 100W की fast charging के सपोर्ट के साथ में आएगी और इस फोन को  0% से लेकर 100% होने में मात्र 28 मिनट का समय लगता है जो कि इस फोन के अंदर एक शानदार बात है और इसके अंदर में बैटरी बैकअप भी काफी कमल का देखने को मिलता है। 

Storage And Price

8GB RAM + 128GB Storage₹29,999 
8GB RAM + 256GB  Storage ₹32,999 
12GB RAM + 256GB Storage₹35,999

Storage

इस फोन के अंदर स्टोरेज की बात की जाए तो हमें इस फोन में एक से जायदा मॉडल देखने को मिलते हैं पहला 8GB RAM और 128GB की Storage, दूसरा 8GB RAM और 256GB की Storage और तीसरा 12GB RAM और 256GB की Storage दी गई है। हमें इसके 128GB वाले मॉडल में UFS 3.1 और सभी मॉडल के अंदर UFS 4.0 का सपोर्ट मिलता है और बात की जाए Card Slot की तो वह इस फ़ोन में नहीं नहीं दिया गया है। 

Operating System

इस फोन के अंदर Android 14 के साथ OxygenOS 14.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। हमे इस फ़ोन के अंदर जो कंपनी दावा करती है 4 साल तक OS Update और 6 साल तक Security Patches के Update देखने को मिलेंगे। 

OnePlus Nord 4

Processor

इस फोन के अंदर Snapdragon 7+ Gen 3 की 4 nm fabrication पे बानी Chipset देखने को मिलेगी और इसका CPU Octa-core (1×2.8 GHz Cortex-X4, 4×2.6 GHz Cortex-A720, 3×1.9 GHz Cortex-A520) का दिया गया है। Graphics के लिए Adreno 732 GPU दिया गया है। जो इस फोन को दमदार परफॉर्मेंस निकाल कर देता है और इस फोन का antutu score 1.4 million से भी ज्यादा आता है। 

Connectivity

इस फोन में Connectivity की बात करे तो Dual Nano-SIM और  Dual-band Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 (aptX HD और LHDC सपोर्ट के साथ), GPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS, NFC, और Infrared Port को  दिया गया हैं। इसके आलावा USB Type-C 2.0 का सपोर्ट भी मिलता है।

Additional Features 

इसके अंदर हमको IP65 की Rating देखने को मिलेगी जो इस फोन को पानी और धूल से बचने का काम करती है। इसमें हमे Noise cancellation support और Dual Stereo Speakers देखने को मिलते है पर इस फ़ोन के अंदर 3.5mm Jack का सपोर्ट नहीं दिया गया है। इस फोन के अंदर Sensor की बात करें तो हमें Fingerprint sensor, accelerometer, electronic compass, gyroscope, ambient light sensor, proximity sensor, infrared remote control, Hall sensor सभी देखने को मिलते है। 

Conclusion

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि OnePlus के फोंस भारत के अंदर काफी लोकप्रिय हैंबहुत से लोग इनको खरीदना पसंद करते हैं इसीलिए हमने Nord 4 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी पर विस्तार से चर्चा करी है इस फोन के अंदर हम एक नया डिजाइन देखने को मिलता है और बात की जाए इस फोन की Display, Battery और Processor की तो वह भी हमें एकदम शानदार देखने को मिलते हैं इस फोन के अंदर हमे 3 color देखने को मिलते है Obsidian Midnight, Mercurial Silver और Oasis Green 

हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने OnePlus Nord 4 के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे। 

1 thought on “OnePlus Nord 4 के धमाकेदार फीचर कैमरा बैटरी और कीमत के बारे में जानिए ”

Leave a Comment