Nothing Phone (2a) Plus: इस फोन को कंपनी ने भारत के अंदर लॉन्च कर दिया है और बेहतरीन फीचर्स के साथ में आता है इस फोन के अंदर हमें दो मॉडल देखने को मिलते हैं 8GB RAM और 12GB RAM इस ब्लॉग में हमने इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत, और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
Nothing Phone (2a) Plus Specifications
Mobile Name | Nothing Phone (2a) Plus |
Display | 6.7-inch AMOLED display , Screen Resolution 1080 x 2412 pixels With Smooth 120Hz Adaptive Dynamic Refresh Rate |
Camera | Rear Camera 50 MP + 50 MP | Front Camera 50 MP |
Battery | 5000 mAh non-removable battery with 50W wired fast charging |
RAM & Storage | 8GB RAM + 256GB STORAGE | 12GB RAM + 256GB STORAGE |
Processor | Mediatek Dimensity 7350 Pro (4 nm) chipset, CPU Octa-core (2×3.0 GHz Cortex-A715 & 6x 2.0 GHz Cortex-A510) |
Design
इस फोन के डिजाइन की बात की जाए तो यह फोन Plastic Frame के साथ आता है इस फोन में हमें Plastic Back और Front में हमे Gorilla Glass 5 की Protection देखने को मिलती है और बात की जाए इसकी Height 161.7 mm, Width 76.3 mm और Thickness 8.5 mm देखने को मिलेगी। यह फोन पकड़ने में काफी हल्का है इसका Weight 190 g जो कि दूसरे फोन के मुकाबले में कम है।
Display
यह फ़ोन 6.7-inch और 87.1% screen-to-body ratio की AMOLED display साथ में आता है। इसका Resolution: 1080 x 2412 pixels और इसमें Aspect ratio 20:9 है। इस फोन के अंदर हमें HDR10+ और 1300 nits की peak brightness का सपोर्ट देखने को मिलेगा जो इस फोन के अंदर काफी अच्छे फीचर्स है। इस फोन के अंदर हमें Always On Display और 120Hz की Adaptive Dynamic Refresh Rate भी दिया गया है।
Camera
इस फ़ोन में हमे Dual rear camera का setup मिलेगा जिसमे 50 MP + 50 MP के कैमरा होंगे जहा पहले कैमरा 50 MP, f/1.9, 24mm (wide), PDAF, OIS का होगा वही पे दूसरा कैमरा 50 MP, f/2.2, 114˚ (ultrawide) मिलेगा। इसमें LED flash, panorama, HDR जैसे Modes का सपोर्ट भी होगा। इसके rear camera से 4K@30fps और 1080p@60/120fps में Video recording कर पाएंगे। इस फोन में सेल्फी कैमरा भी 50 MP का देखने को मिलेगा जिसे हम काफी अच्छी-अच्छी फोटोस को क्लिक कर पाएंगे और इस फोन के Front camera से 4K@30fps में Video recording कर पाएंगे।
Also read: HONOR Magic 6 Pro Amazing Features के साथ भारत में 2 अगस्त को लांच होने जा रहे हैं
Battery
इस फोन में हमें 5000 mAh की non-removable battery देखने को मिलेगी साथ में 50W fast charging का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन मंत्र 50% 21 मिनट के अंदर चार्ज हो जाएगा और इसको 100% चार्ज करने के लिए केवल 56 मिनट का समय ही लगता है और इसका बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है जिसमे हम 41.6 hours voice calls, 21.9 hours YouTube, 17.8 hours Instagram और 8.1 hours game खेल सकते है।
Storage And Price
8GB RAM + 256GB STORAGE | ₹27,999 |
12GB RAM + 256GB STORAGE | ₹29,999 |
Storage
इस फोन के अंदर हमें केवल दो मॉडल देखने को मिलेंगे पहला 8GB RAM + 256GB Storageऔर दूसरा 12GB RAM + 256GB Storage और इसके अंदर कोई भी Card slot नहीं दिया गया है।
Operating System
बात की जाए फोन के OS की तो इसके अंदर हमे Nothing OS 2.6 जो की Android 14 के साथ में आएगा और कंपनी इस फोन के अंदर 3 Major OS Update और 4 साल तक Security Patches Update को देगी।
Processor
इस फोन के अंदर हमें Mediatek का दमदार Dimensity 7350 Pro (4 nm) की chipset देखने को मिलेगी जो Powerful Performace के साथ में आएगी और इसका Antutu score 805000 का आता है जो इस chipset की अछि बात है। इसके अंदर हमे Octa-core (2×3.0 GHz Cortex-A715 & 6x 2.0 GHz Cortex-A510) का CPU और Mali-G610 MC4 1.3GHz का GPU देखने को मिलेगा।
Additional Features
इस फ़ोन में हमें IP54 Rating देखने को मिलती है जो इस फोन को water और dust बचती है। इस फ़ोन के अंदर और भी फीचर्स है जैसे की Dual 5G, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 6, NFC, Fingerprint Sensor, Face Unlock, Stereo Speakers, Advanced Hotspot, USB Type-C 2.0, Battery Health Technology, HyperEngine, SmartLink, Accelerometer, gyro, proximity, compass जैसे Sensor मिलते है।
Conclusion
इस फोन को कंपनी ने भारत के अंदर लॉन्च कर दिया है और यह फोन Black और Grey Color में आता है यह फोन अपने Nothing Phone (2a) का Upgrade version इस फोन के अंदर देखा जाए तो काफी चीजों को Improve किया गया है जैसे इस फोन के अंदर कैमरा और प्रोसेसर पहले वाले फोन के मुकाबले में काफी बढ़िया है।
हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने Nothing Phone (2a) Plus के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।
1 thought on “Nothing Phone (2a) Plus बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत के अंदर हुआ लॉन्च”