Nokia Infinity Pro 5G: नोकिया पुरानी कंपनियों में से एक है इस कंपनी नेकाफी समय तक बहुत से अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन को लांच किया था कुछ समय से नोकिया कंपनी स्मार्टफोन के बाजार से गायब हो गई थी पर अब नोकिया अपने दमदार फोन के साथ वापसी करने जा रही है यह Nokia Infinity Pro 5G नाम के स्मार्टफोन पर काम कर रही है और उसे जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है यह फोन दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा। इस लेख में हमने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
इस फोन के अंदर क्या-क्या होगी खासियत
यह फोन कुछ दमदार खासियतों के साथ लॉन्च होगा माना जा रहा है कि यह Titanium Textured Matt Glass Back के साथ में आएगा। इस स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई है जिसके अंदर देखा जा सकता है कि इसके अंदर Dual Display होंगी। इसकी Rear Screen 6.7 Inch AMOLED और Second Screen 3.5 Inch की होगी।
अगर बात की जाए इसकी Peak Brightness तो वह 1200 nits होगी और इसके अंदर 120 Hz Refresh Rate और 240 Hz Touch Sample Rate देखने को मिलेगा जो इसके User Experience को Smooth बनाएगा।
Also read: Apple ने अपने iPhone की कीमतों में करी भारी गिरावट देखिये नई कीमतें
इस फोन के अंदर हमें Dual Camera Setup देखने को मिलेगा और इसका Rear Camera 50 MP + 50 MP का होगा जो 4k 30fps UHD Video Recording करने में सक्षम होगा और इसके अंदर Front में Punch Hole देखने को मिलेगा जिसमे 32 MP का Front Camera होगा। इसके अंदर हमे एक 6000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी 45W Fast Charging Support के साथ में और इसके अंदर हमे 5W की Reverse Charging का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा।
कंपनी इस फ़ोन के लिए दो मॉडल लांच कर सकती है जो की 6GB RAM और 128GB Storage के कॉम्बिनेशन के साथ आ सकता है और दूसरा मॉडल 8GB RAM और 256GB Storage के साथ में लांच हो सकता है।
Conclusion
हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने Nokia Infinity Pro 5G के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।
1 thought on “Nokia Infinity Pro 5G दमदार Dual Display वाले स्मार्टफोन को लांच करने जा रहा है ”