iQoo Z9s series के नाम से अपने दमदार स्मार्टफोन करने जा रही है भारत में लॉन्च जाने इसके Amazing Features 

iQoo Z9s series : iQoo अपने Z9s series को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है इस series में कंपनी दो फ़ोन लांच कर सकती है जो iQOO Z9s and Z9s Pro के नाम से आ सकते है माना जा रहा है कि iQoo इस फोन को अगस्त के महीने में लॉन्च कर सकता है। 

हालांकि इसकी लॉन्च की तारीख को अभी कंफर्म नहीं किया गया है पर iQoo कंपनी के भारतीय मुख्य अधिकारी ने लंच होने वाले फोन के डिजाइन की कुछ झलकियां को अपने सोशल मीडिया पर सजा किया है माना जा रहा है कि यह iQoo Z9s series होगी। इस लेख में, हम iQoo की Z9s series के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत, और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। 

iQoo Z9s Series Specifications

Mobile NameiQOO Z9s and Z9s Pro
Display6.78″ 1.5K 10Bit AMOLED Screen
CameraRear Camera 50 MP + 8 MP + 2 MP | Front Camera 16 MP
Battery6000 mAh Battery
RAM & Storage8GB/12GB RAM | 128GB/256GB Storage
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Gen 3 SoC Chipset

Design

हाल ही में फोन के डिजाइन की तस्वीर को iQoo कंपनी के भारतीय CEO Nipun Marya मैं अपने X Platform पर सजा की है जिसके अंदर हम साफ-साफ देख सकते हैं कि फ़ोन white shade में है और इसके rear panel पर marble-like pattern बने हुए है। 

iQoo फ़ोन का कैमरा Module Rectangular आकर का है जिसमे  Triple Rear Cameras सेटअप है जिसके ऊपर Silver Border मौजूद है और फ़ोन Rounded Corners के साथ आ रहा है जो इसके Design में चार चाँद लगा रहे है और लोगो को भी बेहद पसंद आ रहा है और फ़ोन में Volume Rocker और Power Button दोनों दाहिने तरफ मिलेंगे। इस फ़ोन का डिज़ाइन हाल ही में लंच हुवे iQOO 12 से मिलता है। 

Display

iQoo की Z9s series के मोबाइल फ़ोन में 6.78″ 1.5K 10Bit AMOLED Screen के साथ 2800×1260 pixel screen resolution देखने को मिल सकती है। इस फ़ोन का 20:9 Aspect Ratio होगा और 453ppi Pixel Density देखने को मिलेगी। इस फ़ोन में Peak Brightness 4500nits की होगी जिससे इसे चलने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस series के अंदर 144Hz Refresh Rate के साथ 300Hz Touch Sampling Rate मिलेगा और इसके साथ ही में HDR 10+ और Widevine L1 का सपोर्ट भी मिलेगा जो इसके User Experience को और अच्छा बनेगा। 

Camera

यह फ़ोन Triple Rear Cameras के सेटअप के साथ आएगा जिसके अंदर Primary camera sensor 50-megapixel का है और 8-megapixel ultrawide lens के साथ में 2-megapixel microsensor होगा जिससे शानदार फोटो खींच सकते है और सेल्फी लेने के लिए इसका Front camera 16-megapixel का है। 

iQoo Z9s Series

Also read:- OnePlus Pad 2 शानदार फीचर्स और कीमत के साथ भारत में लांच हो चूका है।

Battery

इस फ़ोन में मिलने वाली की बैटरी की बात करि जय तो इसमें 6000mAh की बड़ी Batteryका  मिलती है और कंपनी का दावा है कि इसका Battery backup भी काफी शानदार है। इस Battery को चार्ज करने के लिए कंपनी के द्वारा 80W का fast charger साथ में दिया जाएगा जो फ़ोन को कुछ ही समय में फुल चार्ज करदेगा। 

Processor

इस फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसके अंदर Android 14 मिलेगा जो Fun Touch OS 14 पर काम करता है। कंपनी फोन के में 2 साल के Android update और 3 साल के Security updates उपलब्ध करवाएगी। इस फोन के Processor की बात की जय तो इसमें Qualcomm Snapdragon का 8s Gen 3 SoC जो 4nm की Technolgy पे बना एक दमदार Processor है जिसके कारण इसमें Heavy Tasking करना आसान हो जाता है। इसका Antutu score 15 लाख से भी ज्यादा है। 

Conclusion

हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने iQoo Z9s series मोबाइल के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।

1 thought on “iQoo Z9s series के नाम से अपने दमदार स्मार्टफोन करने जा रही है भारत में लॉन्च जाने इसके Amazing Features ”

Leave a Comment