Apple ने अपने iPhone की कीमतों में करी भारी गिरावट देखिये नई कीमतें

उन सभी के लिए खुशी की बात है जो काफी समय से iPhone खरीदना चाहते थे या खरीदने वाले थे तो उनको बता दिया जाए कि iPhone की कीमत अब 15% से 20% कम हो गई है। जो भी iPhone खरीदना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत अच्छा मौका है। इस आर्टिकल में हम iPhone New Prices बताई है तो इसे पूरा पढ़े। 

Apple ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि करदी है की उन्होंने पुरे भारत के अंदर iPhones कीमतों में कटौती करी है। iPhone की नई कीमतें तब सामने आई है जब हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा देश के बजट की घोषणा की गई। इस बजट के अंदर निर्मला सीतारमण जी ने बताया कि सरकार ने Mobile phones और Components के Import पर Basic Customs Duty (BCD) को 15% से 20% तक कम किया गया है इसी वजह से आईफोन के कीमतों में गिरावट देखी गई है। 

यह पहली बार हुआ है कि Apple ने अपने Pro model वाले iPhones की कीमतों को भारत के अंदर कम किया हो और Apple के online store से इस बात की भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की जा चुकी है की iPhones के दामों के अंदर आधिकारिक तौर पर कटौती की जा चुकी है।

iPhone New Prices

Also read :- POCO M6 Plus 5G का 108 MP वाला सबसे सस्ता Smartphone जो 1 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है

यह पहली बार हुआ है कि Apple के द्वारा अपने नए iPhones के लॉन्च से पहले फोन की कीमतों को कम किया गया हो। हम सितंबर में नए iPhone 16 series के लॉन्च को देख पाएंगे और उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आप तक पहुंचा देंगे। माना जा रहा है कि iPhones के बाद अब और भी स्मार्टफोन की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है। 

iPhone New Prices

iPhoneNew PriceOld PricePrice Drop
iPhone 15 Pro Max₹1,54,000₹1,59,900₹5,900
iPhone 15 Pro₹1,29,800₹1,34,900₹5,100
iPhone 15 Plus₹89,600₹89,900₹300
iPhone 14 Plus₹79,600₹79,900₹300
iPhone 14₹69,600₹69,900₹300
iPhone 13₹59,600₹59,900₹300
iPhone SE₹47,600₹49,900₹2,300

Conclusion

भारत के 2024-25 के बजट के आने के बाद iPhone के 15 Pro और 15 Pro Max की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है यह उन लोगों के लिए अच्छी बात है जो iPhone लेने का मन बना रहे थे उनके लिए यह बहुत सही समय है और इस समय उनकी थोड़ी सी बचत भी हो जाएगी। 

उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।

1 thought on “Apple ने अपने iPhone की कीमतों में करी भारी गिरावट देखिये नई कीमतें”

Leave a Comment