HONOR Magic 6 Pro Amazing Features के साथ भारत में 2 अगस्त को लांच होने जा रहे हैं

HONOR Magic 6 Pro: इस फोन को कंपनी भारत के अंदर 2 अगस्त को लॉन्च करेगी। इसको चीन के अंदर जनवरी में लॉन्च किया गया था तब से फैंस इस फोन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फोन काफी दमदार फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाला है। इस लेख में हमने इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत, और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। 

HONOR Magic 6 Pro Specifications

Mobile NameHONOR Magic 6 Pro
Display6.8-inch OLED LTPO curved display, Screen Resolution 1.5K With Smooth 120Hz Adaptive Dynamic Refresh Rate
CameraRear Camera 108 MP + 50 MP + 50 MP With 100X Zoom | Front Camera 50 MP With 3D depth sensor and AI Motion Sensing Capture
Battery5,600mAh battery with built-in E1 power enhanced chip, 80W wired fast charging and 66W wireless fast charging
RAM & Storage12GB LPDDR5X RAM + 256GB internal storage
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 chipset, CPU Octa-core (3.3GHz single core, 3.2GHz tri-core, 3GHz dual-core, 2.3GHz dual-core)

Design

POCO M6 Plus Premium Glass Back की Design के साथ आएगा जो इसे देखने में बहुत ही खूबसूरत बनाएगी इसमें Glass Protection भी देखने को मिलेगी। इसकी Height 168.6 mm, Width 76.3 mm और Thickness 8.2 mm और इसका Weight लगभग 210-200 gm होगा जो इसको हल्का बनेगा जिससे इसे पकड़ने में और एक हाथ से इस्तेमाल करने में आसान बनेगा। 

Display

यह फ़ोन 6.8-inch की OLED LTPO curved display के साथ आएगा जो दिखने में बहुत शानदार है। इसकी Screen 1.5K Resolution की है जिसके अंदर Smooth 120Hz की Adaptive Dynamic Refresh Rate मिलता है जो उसकी एक शानदार बात है और देखा जाए इसके अंदर हमें Dolby Vision support और 5000 nits की peak brightness मिलती जो बहुत ज्यादा bright है जिससे आप इस फोन की स्क्रीन को कड़ी धूप के अंदर भी आसानी से देख सकते है। 

HONOR Magic 6 Pro

Also read: Nokia Infinity Pro 5G दमदार Dual Display वाले स्मार्टफोन को लांच करने जा रहा है 

Camera

इसके कैमरा की बात की जाए तो हमे Triple rear camera का setup देखने को मिलता है जो इसके लुक्स में चार चाँद लगता है। इसका primary camera 50MP और OIS के साथ में आता है और इसमें 50MP ultra-wide camera भी है और इसके कैमरे की सबसे खास बात है कि इसके अंदर 180MP का periscope telephoto camera है जो की 100X तक  Zoom कर सकता है और शानदार फोटो खींच सकता है। इसके अंदर हम 4K @ 30 fps में Video Recording कर पाएंगे। बात करे इसके front camera की तोह वो हमे 50MP का देखने को मिलेगा जिसके अंदर 3D depth sensor और AI Motion Sensing Capture जैसे कमल के फीचर देखने को मिलेंगे। 

Battery

इस फोन में हमें 5,600mAh की battery मिलेगी जिसके अंदर E1 power enhanced chip लगी है। इस अंदर हमे 80W wired fast charging और 66W wireless fast charging का सपोर्ट देखने को मिलेगा जो यूजर के लिए ख़ुशी की बात है। फोन के अंदर हमें इसका बैटरी बैकअप भी बहुत शानदार देखने को मिलेगा जिसे हम एक दिन तक बहुत आराम से उसे कर सकते हैं।  

Storage

कंपनी ने सिर्फ इस फोन का एक ही मॉडल बनाया है जो की 12GB LPDDR5X RAM और 256GB internal storage के साथ में लांच होगा। 

HONOR Magic 6 Pro

Operating System

इस फोन के अंदर हमें Magic OS 8.0 जो की Android 14 के साथ में आएगा और कंपनी का दावा है कि वह इस फोन के अंदर 4 Major OS Update और 5 Years Security Patches Update को उपलब्ध कराएंगे जो की यूजर्स के लिए एक काफी अच्छी बात है। 

Processor

इस फोन के अंदर हमें दमदार Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 की chipset मिलेगी जो हैवी टास्क बड़ी आसानी से कर सकती है और इसके अंदर हमें CPU Octa-core (3.3GHz single core, 3.2GHz tri-core, 3GHz dual-core, 2.3GHz dual-core) का और इसके अंदर Adreno 750 GPU देखने को मिलेगा। इसका Antutu score 11 लाख से भी ज्यादा आता है जो इसके Powerful Performace को देखती है। 

Additional Features 

इसके अंदर हमें IP68 Rating देखने को मिलती है जो इस फोन को water और dust resistance बनती है। इस फोन के अंदर हमें Super Fast In-display fingerprint sensor देखने को मिलता है जो फोन को कुछ ही सैकड़ो में फोन का लॉक खोल देता है। इस फोन के अंदर हमें Dual-SIM और उनमें 5G का सपोर्ट मिलता है। इसमें हमें Latest Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 के USB-C और NFC का भी सपोर्ट मिलता है। यह फोन दो रंगों Black and Epi Green में उपलब्ध होगा। 

Conclusion

हम कंपनी फोन को भारत के अंदर 2 अगस्त को लॉन्च करेगी और कुछ समय के बाद यह फोन बिकने के लिए तैयार होगा। इस फोन के अंदर बात की जाए तो इसके अंदर तीन कैमरा देखने को मिलते है जो 108 MP+50 MP+50 MP के है जिनसे हम 100X Zoom कर सकते हो और शानदार तस्वीरों को खींच सकते हैं और यह फोन एक बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ आता है जो इसे काफी खास बनाता है। 

हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने HONOR Magic 6 Pro के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।

1 thought on “HONOR Magic 6 Pro Amazing Features के साथ भारत में 2 अगस्त को लांच होने जा रहे हैं”

Leave a Comment