Acer ने Super Series TVs भारत के अंदर किया लॉन्च जानिए दमदार फीचर्स और कीमत

Acer ने हाल ही में अपनी Super Series TVs को भारत के अंदर लॉन्च किया है यह स्मार्ट टीवी दमदार फीचर्स और शानदार कीमत के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है Indkal Technologies ने नयी Acer L और M-series के TVs को को भी लॉन्च के दौरान पेश किया है। इनसे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे की डिजाइन, डिस्प्ले,, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर, कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है इसलिए हमारे ब्लॉक को पूरा पढ़ें। 

Acer ने अपनी Super Series TVs को Indkal Technologies के साथ में आकर भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट TV Android 14 और Google TV के सपोर्ट के साथ में आते है। इसके अंदर हमें कुछ बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं जैसे की AI-enabled dual-processor, Dolby Vision, Super Brightness, HDR10+ फीचर शामिल है यही नहीं इसके अलावा और भी कई फीचर्स हैं जिनकी बात हम अपने इस ब्लॉक के अंदर करेंगे हमारे इस ब्लॉक के अंदर हम इसके अंदर कीमत, डिजाइन, डिस्प्ले, ऑपरेटिंग सिस्टम, कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 

Acer Super Series TVs की भारत में कीमत

Acer Super Series TVs की बात की जाए तो इसकी भारत के अंदर कीमत ₹32,999 से शुरू होती है। हालांकि कंपनी ने इसके अलावा Acer L और M-series के स्मार्ट TVs को भी लॉन्च किया है जिनकी कीमत की बात की जाए तो यह भारत के अंदर ₹14,999 से लेकर ₹89,999 रखी गई है। 

Acer Super Series TVs के फीचर्स

Acer के Super Series TVs के फीचर्स की बात की जाए तो इसके अंदर हमें Ultra-QLED display देखने को मिलेगा। इसके अंदर हमें Dolby Vision, HDR10+, Super Brightness, MEMC फीचर्स मिलेंगे जो Picture quality को बढ़ाने के अंदर मदद करते हैं जिसकी वजह से इसमें हमें शानदार Picture quality देखने को मिलेगी।

इन Super Series के TVs में और भी कई दमदार फीचर्स है जैसे की Auto Low Latency Mode (ALLM), HDMI DSC और 120Hz Variable Refresh Rate (VRR) और यह पहला स्मार्ट टीवी है जिसके अंदर हमें Google TV based Android 14 देखने को मिलता है। 

Acer Super Series TVs

Also read: Vivo Y58 की कीमत हुई सस्ती खरीदने का सही मौका 

L और M-series TVs की जानकारी

Indkal Technologies ने भारत में Acer Super Series के लॉन्च के साथ में नए Acer L और M-series के TVs को भी दिखाया। बात की जाए L-series की तो यह 4K-UHD resolution के साथ आती है और इसमें हमे 4-Side Frameless Design देखने को मिलता है जो इसको एक शानदार लुक प्रदान करता है। इसके अंदर साइज की बात की जाए तो हमें 32-inch से लेकर 65-inch साइज देखने को मिलेंगे और हम M-series TVs की बात करें तो इसके अंदर हमें Mini LED साथ में QLED display देखने को मिलेगा जिसके अंदर 65-inch से लेकर 75-inch के साइज उपलब्ध है। 

इनके अंदर हमें 1400 nits की Peak brightness और 144Hz refresh rate का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इनमें हमें MEMC (Motion Estimation, Motion Compensation), Super Brightness, HDR10+, ALLM (Auto Low Latency Mode), AI-enabled dual processor, Google TV, Android 14, VRR (Variable Refresh Rate), 60W output और  2.1 Channel speakers जिसमें का output और woofer शामिल है।

Conclusion

Acer की  Super Series के TVs और नयी Acer L और M-series के TVs कई दमदार फीचर के साथ में आते हैं उनकी स्क्रीन क्वालिटी काफी शानदार है जिसके अंदर हमें Dolby Vision, Super Brightness, HDR10+ जैसे कमल के फीचर देखने को मिलते हैं इसके अलावा भी इनमें कोई और फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसकी जानकारी हमने अपने ब्लॉक के अंदर दी रखी है अगर आप एक स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे में भी सोच सकते हैं। 


हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने Acer Super Series TVs के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।

1 thought on “Acer ने Super Series TVs भारत के अंदर किया लॉन्च जानिए दमदार फीचर्स और कीमत”

Leave a Comment