Royal Enfield Bullet : इस दिवाली सिर्फ 20,000 देकर घर लाए Royal Enfield की ये दमदार बाइक, लोग हो जाएंगे हैरान

Royal Enfield Bullet : भारतीय मार्केट मे अगर दमदार बाइक की बात की जाए तो Royal Enfield Bullet का नाम सबसे पहले हमे याद आता हैं, और हर तीसरा बंद इस बाइक का दीवाना है। लेकिन इस धांसू बाइक की किमाते मार्केट मे बहुत ऊंची है। इस कारण के चलते आम आदमी इस बाइक का सपना पूरा नहीं कर पाता है। लेकिन अब आपको इस बाइक को घर लाने के लिए सिर्फ 20000 चुकाने पड़ेंगे वो कैसे जानने के लिए आगे पढे।

Royal Enfield Bullet

देश की सबसे चहिती और दमदार बाइक कंपनी रॉयल इंफील्ड ने हाल ही मे एक ऑफर शुरू किया है, इस ऑफर के तहत रॉयल इंफील्ड अपनी सबसे दमदार बाइक Royal Enfield Bullet आसान EMI पर खरीदने का सुनहरा अवसर दे रही है। कंपनी की इस स्कीम के अंदर आप सिर्फ 20,000 रुपये चुका कर बाइक को फाइनेंस करवा सकते है, इसके अलावा आप पहेले 3 महीनों के लिए लोअर EMI का विकल्प भी आपको मिलेगा।

Royal Enfield Bullet

कितनी कटेगी EMI की किस्त

Royal Enfield Bullet की कीमत की अगर बात की जाए तो इस बाइक की कीमत लगभग 2,15,801 रुपये की आती है। अगर पहेले 20,000 रुपए डाउन पेमेंट भर कर किस्तों की बात की जाए तो Royal Enfield के अनुसार यदि आप 3 साल के लिए फाइनेंस कराते है तो आपको 6057 रुपये की EMI देनी होगी. वहीं आप इस बाइक को 4 साल के फाइनेंस पर खरीदते है तो आपको केवल 4941 रुपये की EMI देनी होगी. इसके साथ ही 5 साल के लिए आपको 4287 रुपये की EMI का भुगतान करना होगा.

Royal Enfield Bullet का इंजन

Royal Enfield Bullet कुछ नए फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई थी. जिसमे बदलाव के दौर पर इस बाइक में 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड UCE इंजन का प्रयोग किया है. जो कि लगभग 19.3PS की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

Royal Enfield Bullet के फीचर्स

Royal Enfield Bullet मे पारम्परिक राउंड शेप हेडलाइट के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर है. बाइक मार्केट में दो ट्रिम में उपलब्ध है, पहला सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और दूसरा डुअल चैनल (ABS). और फीचर्स में आपको बाइक में ऑक्सिजन सेंसर,फ़्यूल इंजेक्शन और नए एग्जॉस्ट (साइलेंसर) शामिल है. बाइक ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील के साथ भी उपलब्ध है. जहा तक कलर्स की बात है तो आपको ब्लैक, रेड, सिल्वर और गनमेटल ग्रे जैसे ऑप्शंस मिल जायेगा.

Royal Enfield Bullet की कीमत

अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर शोरूम में इसकी कीमत जानना जरूरी है, जिससे आपको दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इस बाइक की शोरूम में शुरुआती कीमत 2,17,589 रुपये तय की है। ऑन रोड इस बाइक के दाम 2,41,197 रुपये तक जाते हैं। इस बजट में आप फाइनेंस सुविधा का लाभ भी फायदा ले सकते हैं।

For More InformationClick Here
HomePageClick Here

Leave a Comment