सिर्फ 10 लाख में Sunroof वाली SUV खरीदने का मौका! जानें Top-5 बेस्ट ऑप्शंस

आज हम आपको Top 5 SUV के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जो बजट के अंदर आती है और उनके अंदर हमे सनरूफ जैसे बेहतरीन फीचर भी देखने को मिलते है। आप अगर ऐसी गाडी की तलाश में थे जिसकी कीमत भी 10 लाख रुपये तक हो और उसके अंदर हमे सनरूफ भी देखने को मिलता हो तो आप बिलकुल सही जगह पर है हमने ऐसी Top 5 SUV car with sunroof under 10 lakhs की चर्चा करी है जिनकी कीमत भी हमे 10 लाख रूपों से कम देखने को मिलती है और साथ में सनरूफ की सुविधा भी दी गयी है। 

अगर आप यह सोच रहे है की यह गाड़िया अपनी कीमत के अंदर हमे मूल्य प्रदान करेंगी या नहीं तो हम आपको बताना चाहते है की हमारी इस लिस्ट के अंदर Tata की गाडी भी शामिल है और Tata कंपनी का भरोसा तो दुनिया भर मे मशहूर है। हमारी इस लिस्ट के अंदर सभी गाड़िया अपनी कीमत से ज्यादा मूल्य प्रदान करती है तो आप बेफिकर हो कर इनको खरीदने का सोच सकते है। 

Kia sonet

किआ की गाड़ियां भारत के अंदर बहुत लोकप्रिय है और हमने इस लिस्ट के अंदर किआ की दो नए मॉडल को शामिल किया है जिनमे हमें शानदार सनरूफ देखने को मिलती हैं। किआ ने इस साल के अंदर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में अपने दो नई गाड़ियों के मॉडल को भारत के अंदर लॉन्च किया है जिसका नाम किआ सॉनेट HTE(O) और HTK(O) है और उनकी एक्स-शोरूम कीमत की बात की जाए तो हमें 8.29 लाख रुपये से शुरू होकर 15 लाख रुपए तक जाती है।

top 5 SUV car with sunroof under 10 lakhs

Hyundai Exter Suv

हुंडई की एक्सटेर कंपनी की शानदार और छोटी एसयूवी है और इसकी कीमत को देखा  जाए तो यह सबसे सस्ती एसयूवी मैं शामिल है और हमे इसके अंदर बेहतरीन इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिलता और यह 10 लाख के अंदर देखने को मिलती है। अगर इस एसयूवी की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपियो से शुरू हो जाती है और हमे सनरूफ के साथ हुंडई एक्सटेर की एक्स-शोरूम कीमत 8 से 9 लाख रुपए के बीच में देखने को मिलती है। 

top 5 SUV car with sunroof under 10 lakhs

Hyundai Venue 

कुछ हफ्ते पहले हुंडई ने अपने वेन्यू एस प्लस ट्रिम मॉडल को भारत के अंदर लॉन्च किया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत हमे ₹9.36 लाख देखने को मिलती है और साथ में बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है। हुंडई के अंदर हमें वेन्यू एस (ओ) ट्रिम नाम से भी एक मॉडल देखने को मिलता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत हमें 10 लख रुपए तक देखने को मिलती है और उसके अंदर भी हमें इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ का फीचर दिया गया है। 

top 5 SUV car with sunroof under 10 lakhs

Also read: Mahindra Thar Roxx के 7 धमाकेदार फीचर जो Scorpio N मैं देखने को नहीं मिलते 

Tata punch

भारत के अंदर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में टाटा मोटर्स की गाड़ियां शामिल है। टाटा पंच एक छोटी एसयूवी है जिसके अंदर हमें सनरूफ भी देखने को मिलता है और उसकी कीमत की बात की जाए तो हमें भारत के अंदर इसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से शुरू हो जाती है और इसके सनरूफ वाले मॉडल की Resultकीमत हमें 8.35  लाख रुपये देखने को मिलती है। 

top 5 SUV car with sunroof under 10 lakhs

Mahindra XUV 3XO

महिंद्रा की नई एसयूवी XUV 3XO की बात की जाए तो यह बहुत शानदार और किफायती है इसके अंदर हमें कई शानदार फीचर देखने को मिलते हैं जैसा की इस गाड़ी के अंदर हमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है जो कि इस कीमत के अंदर किसी भी गाड़ी के अंदर देखने को नहीं मिलता उसके बजे गाड़ियों के अंदर इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जाता है। हम हम अगर इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत के बारे में चर्चा करें तो यह गाड़ी ₹7.49 लाख रुपए से शुरू हो जाती है और पैनोरमिक सनरूफ वाले मॉडल की कीमत ₹9 लाख रुपए तक देखने को मिलती है। 

top 5 SUV car with sunroof under 10 lakhs

Conclusion

हमने अपने इस ब्लॉक के अंदर Top 5 SUV की जानकारी उपलब्ध कराई है जिनकी कीमत की बात की जाए तो वह 10 लख रुपए के अंदर देखने को मिलती है और उनके अंदर हमें सनरूफ का फीचर्स भी दिए गए हैं तो अगर आप भी ऐसी भी गाड़ी ढूंढ रहे थे जिसकी कीमत भी जायदा न हो और उसके अंदर सनरूफ जैसा बेहतरीन फीचर भी मिले जो गाड़ी को भारत लुक प्रदान करें और गाड़ी देखने में बहुत आकर्षक लगे तो आपकी इस समस्या का समाधान हमने अपने इस ब्लॉक के अंदर किया है। आप हमारी बताई गई लिस्ट में से कोई भी गाड़ी को खरीदने का सो सकते हैं या आपकोअधिक मूल्य प्रदान करने में सक्षम होगी। 

हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने top 5 SUV car with sunroof under 10 lakhs के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।

1 thought on “सिर्फ 10 लाख में Sunroof वाली SUV खरीदने का मौका! जानें Top-5 बेस्ट ऑप्शंस”

Leave a Comment