महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया महिंद्रा ने 15 अगस्त को अपनी नई थार रॉक्स को भारत के अंदर लॉन्च कर दिया है। थार रॉक्स ने लॉन्च होते ही लोगों का ध्यान अपनी और खींच लिया क्योंकि भारत के अंदर थार लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है लोग इसके डबल डोर होने की वजह से पसंद नहीं करते थे उनके लिए महिंद्रा ने थार रॉक्स के अंदर फाइव डोर की सुविधा उपलब्ध कराई है।
आज हम इस ब्लॉक के अंदर Mahindra Thar Roxx के हम सात धमाकेदार फीचर्स की बात करेंगे जो हमें महिंद्रा की Scorpio N के अंदर भी देखने को नहीं मिलते और थार को स्कॉर्पियो एन से अलग बनाते हैं और क्या फीचर्स लोगों को मूल्य प्रदान करेंगे या नहीं (Thar Roxx vs Scorpio N)
महिंद्रा ने लॉन्च के दौरान अपनी नई थार रॉक्स के बारे में यह भरोसा दिलाया था कि यह एसयूवी के सेगमेंट के अब तक की सबसे बेहतरीन गाड़ी में से एक होगी इस बात की भी चिंता दिखाई थी कि यह महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन को कड़ी टक्कर देगी क्योंकि स्कॉर्पियो एंड महिंद्रा के सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है पर कीमत के मामले में हमें थार रॉक्स के अंदर ज्यादा सुविधाएं देखने को मिलेगी स्कॉर्पियो एन के मुकाबले में।
हालांकि दोनों ही गाड़ियां अलग-अलग खरीदारों के लिए बनाई गई है। चलिए जानते हैं हमें Mahindra Thar Roxx ऐसी कौन से 7 धमाकेदार फीचर मिलते हैं जो हमें Scorpio N के अंदर देखने को नहीं मिलते और Thar Roxx को Scorpio N से अलग बनाते हैं।
1. Panoramic sunroof
हमें थार रॉक्स के टॉप वेरिएंट के अंदर बड़े साइज का पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलता है जो की इस सेगमेंट की गाड़ियों के अंदर सबसे बड़ा सनरूफ है और इसकी तुलना की जाए तो हमें स्कॉर्पियो एन के अंदर सिंगल-पैनल सनरूफ देखने को मिलता है।
2. Intelli-Turn
इंटेली-टर्न एक काफी फायदेमंद फीचर है यह हमें उस समय मदद करता है जब हम गाड़ी को मुश्किल इलाकों में मोड़ते हैं तो यह गाडी के Inner Rear Wheel को लॉक कर लेता है जिससे टर्निंग रेडियस कम हो जाता है। इंटेली-टर्न अपने आप Throttle response को 15 सेकंड के लिए 15 km/h की स्पीड पर एडजस्ट करता है और यह Electronic Locking Differential के Active होने पर अपने आप बंद हो जाता है।
3. level 2 (ADAS)
एस महिंद्रा की गाड़ियों में थार रॉक्स तीसरी गाड़ी बन गई है जिसके अंदर हमें level 2 Advanced Driver Assistance Systems देखने को मिलता है इससे पहले यह फीचर हमे महिंद्रा की XUV700 और 3X0 में देखने को मिलता था। हमे थार रॉक्स के अंदर 10 ADAS फीचर दिए गए है जैसे की Adaptive Cruise Control, Forward Collision Emergency, Auto Emergency Braking, Lane Departure Warning, Traffic Sign Recognition, Lane Keep Assist आदि। यह फीचर्स हमें स्कॉर्पियो एन के अंदर देखने को मिलेंगे इस बात की पुष्टि महिंद्रा नेकरी है।
4. Smart Crawl
थार अपनी ऑफ-रोड की क्षमताओं के लिए जानी जाती है हमे थार रॉक्स के अंदर स्मार्ट क्रॉल का फीचर भी दिया गया है 4×4 वेरिएंट की गाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है इस मदद से गाड़ियों को पहाड़ियों पर चढ़ाना हो या फिर ढलानों से उतरना हो उस समय यह फीचर नेविगेट करते वक्त स्थिर गति बनाए रखने में मदद करता है। यह स्मार्ट क्रॉल फीचर एक प्रकार से क्रूज कंट्रोल जैसे भी काम करता है जिसकी मदद से हम खड़ी चढ़ाईयों पर गाड़ी की स्पीड को 2.5 kph से 30 kph बनाए रखता और इसके अंदर थ्रॉटल इनपुट की आवश्यकता के बिना ही क्रूज कंट्रोल के जैसा काम करता है।
Also read: Sony Bravia 9 4K Mini LED TV series हुआ भारत में लॉन्च अब घर बैठे मिलेगा सिनेमा का मजा
5. Electronic Locking Differential
हमें महिंद्रा की नई थार के अंदर Electronic Locking Differential फीचर का सपोर्ट देखने को मिलता है। यह फीचर Traction को बेहतर काम करने और Wheel spin को कम करने के लिए Power और Torque को अपने आप ट्रांसफर कर देता है। इसके आलावा भी हमे थार रॉक्स के अंदर Snow, Sand और Mud के लिए Terrain Modes दिए गए है जिनकी मदद से हमारी ऑफ-रोड की यात्रा और भी आरामदायक बन जाती है। और बात की जाए स्कॉर्पियो एन की तो हमें उसके अंदर Mechanical Locking Differential System देखने को मिलता है।
6. 360 Degree Camera
हमे थार रॉक्स के अंदर 360 Degree Camera भी दिया गया है जो की आजकल गाड़ियों के अंदरबहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और जरूरी भी होना चाहिए। इसकी मदद से हम सड़क के सभी किनारो को आसानी से देख सकते हैं और ब्लाइंड सपोर्ट जैसे समस्याओं को खत्म कर सकते हैं जिसकी मदद से हमें गाड़ी को पार्किंग में लगाने में आसानी होगी। इसके अलावा हमें Obstacle View नाम का एक बेहतरीन फीचर दिया गया है इसकी मदद से हमे किसी भी इलाके में Clear View प्राप्त करना आसान हो जाता है।
7. Additional Features
इन फीचर्स के अलावा भी महिंद्रा ने अपनी नयी थार रॉक्स के अंदर और भी बेहतरीन फीचर्स दिए हैं जो हमें स्कॉर्पियो एन के अंदर नहीं देखने को मिलते हैं जैसे की हमे इसमें हमे Auto-Hold के साथ में Electronic Parking Brake, 10.25-Inch Driver Instrument Console और 10.25-Inch Infotainment System जैसे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं और इसके मुकाबले में स्कॉर्पियो एन में हमे सिर्फ 7-inch Instrument Console और 8-Inch की Touchscreen देखने को मिलती है।
Conclusion
आप अगर महिंद्रा कंपनी की गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं तो हमने अपने इस ब्लॉक के अंदर थार रॉक्स के बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानकारी दी है जो कि हमें महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन के अंदर देखने को नहीं मिलते हैं हमने Thar Roxx vs Scorpio N की आपस में बिलकुल बारीकी से तुलना करि है। थार की कीमत के हिसाब से इसके अंदर अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जो गाड़ी चालक यह काफी लाभदायक होंगे।
हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने Thar Roxx vs Scorpio N के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।
1 thought on “Mahindra Thar Roxx के 7 धमाकेदार फीचर जो Scorpio N मैं देखने को नहीं मिलते ”