Oppo F27 5G कम कीमत के अंदर बेहतरीन फीचर के साथ हुआ भारत के अंदर लॉन्च

Oppo ने अपनी लोकप्रिय F series के नए स्मार्टफोन को भारत के अंदर इस मंगलवार को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम F27 5G है। इस स्मार्टफोन के अंदर हमें बहुत से दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे की फोन के अंदर हमें एक बड़ी 5,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है

जिसके अंदर हमें 45W fast charging का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अंदर हमें MediaTek का Dimensity 6300 chipset के साथ में 8GB RAM का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इस ब्लॉग में हमने इस स्मार्टफोन के डिजाइन, कीमत, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर, कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

Oppo F27 5G Specifications

इस फोन के अंदर में बहुत बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं हम उन फीचर्स को एक करके आपके सामने रखेंगे जैसे कि इसके अंदर हमें 6.67-inch Full-HD+ AMOLED display देखने को मिलेगी जिसका Resolution 1,080×2,400 pixels है और साथ में हमे 120Hz refresh rate और 2,100 nits की Peak brightness का सपोर्ट देखने को मिलता है। 

इसके कैमरे की बात की जाए तो उसके अंदर हमें Primary camera 50 MP जिसमे  f/1.8 aperture और साथ में 2 MP depth sensor जिसमे f/2.4 aperture के साथ में आता है। इसके सेल्फी कैमरा की बात करि जाए तो इसके अंदर हमे 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमे f/2.4 aperture है और साथ में हमे AI Eraser 2.0, AI Smart Image Matting 2.0 और AI Studio जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। 

Oppo F27 5G

Also read: Realme 13 5G series: शानदार फीचर और दमदार प्रोसेसर के साथ भारत के अंदर होने जा रहा है लॉन्च 

इस फोन के अंदर हमें धमाकेदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलती है क्योंकि इस फोन के अंदर हमें MediaTek Dimensity 6300 chipset के साथ में 8GB की LPDDR4X RAM को दिया गया है और इसकी Storage की बात करे तो हमे इसमें UFS 2.2 की 256GB Storage देखने को मिलेगी जिसको हम MicroSD card की मदद से बड़ा भी सकते हैं। यह स्मार्टफोन ColorOS 14 पर चलता है जो की Android 14 पर based है। 

इस फोन की बैटरी की बात की जाए तो हमें इस फोन के अंदर एक दमदर बैटरी देखने क्यों मिलती है जो की 5,000mAh की है और साथ में हमें 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलता है जो फोन को मात्र 44 मिनट के अंदर स्मार्टफोन को पूरा चार्ज कर देता है। इसके अलावा हमें फोन में IP64 rating का भी सपोर्ट दिया गया है जो स्मार्टफोन को धूल मिट्टी और पानी आदि से बचाने में काम करती है। 

इस फोन के अंदर Connectivity को देखा जाए तो हमें dual-SIM (Nano+Nano) जिनमे 5G और 4G LTE का सपोर्ट दिया गया है साथ मे Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS और USB Type-C port आदि जैसे जरूरी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। 

Price in India

Oppo के F27 5G के अंदर हमे 8GB RAM और 128GB storage का base model हमे ₹22,999 का देखने को मिलता है और इसके अलावा हमें 8GB RAM और 256GB storage वाले मॉडल की कीमत हमे ₹24,999 देखने को मिलती है। इस स्मार्टफोन के अंदर हमें Amber Orange और Emerald Green color दिए गए है। 

Oppo F27 5G

अगर हम इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो हम आज से ही Amazon, Flipkart और  Oppo के online store या Retail store मैं जाकर आसानी से इस फोन को खरीद सकते हैं। कंपनी कुछ बैंकों पर ऑफर भी देती है जिसकी मदद से आप ₹2500 तक की छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं अगर आपके पास HDFC Bank, ICICI Bank, SBI, OneCard, Federal Bank और Bank of Baroda के credit या फिर debit card है तो आप इस फोन को कम कीमत के अंदर खरीद सकते हैं। 

Conclusion

Oppo के F27 5G में मैं दो मॉडल देखने को मिलते हैं 8GB RAM + 128GB storage और 8GB RAM + 256GB storage जिनकी कीमत ₹22,999 से लेकर ₹24,999 की है आप इन फोन पर ₹2500 तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं बैंक ऑफर की मदद से और  इस फोन के अंदर हमें दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं अगर आप ₹20000 के बजट के अंदर फोन को खरीदना चाहते हैं तो इस फोन के बारे में सोच सकते हैं।  


हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने Oppo F27 5G के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।

1 thought on “Oppo F27 5G कम कीमत के अंदर बेहतरीन फीचर के साथ हुआ भारत के अंदर लॉन्च”

Leave a Comment