Realme 13 5G series: शानदार फीचर और दमदार प्रोसेसर के साथ भारत के अंदर होने जा रहा है लॉन्च 

Realme अपने दमदार स्मार्टफोन को हर महीने लॉन्च करता रहता है तो हम आज आपको उसके नए लॉन्च होने वाली Realme 13 5G series के बारे में जानकारी देंगे। Realme ने अपनी 13 5G series को भारत के अंदर लॉन्च करने की खबर की पुष्टि करदी है और ख़ास बात यह है की इसकी लांच की तारीख भी सामने आ गई है जो की 12:00 बजे 29 अगस्त को भारत के अंदर लांच किया जाएगा। इस ब्लॉग में हमने इस series के डिजाइन, कीमत, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर, कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

Realme 13 5G series details 

Realme का 13+ 5G स्मार्टफोन हाल ही में Geekbench, CC, BIS और इनके जैसे दूसरे प्लेटफार्म पर भी देखा गया था वहां से हमें स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिलती है जैसे की इस फ़ोन के अंदर 16 MP सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है और Rear में हमे 50 MP Main camera जो की EIS के सपोर्ट के साथ में आएगा। इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो हमें 5000mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है जो की 45W SuperVOOC fast charging के साथ में आएगी। 

Realme 13 5G series

Also read: सिर्फ 1 लाख की कम कीमत मे Ola ने लॉन्च कर दिया बवाल बाइक, एक चार्ज पर चलेगा 500km

TENAA certification की वेबसाइट पर Realme 13+ 5G चीन का मॉडल देखा गया था वहां से स्मार्टफोन के बारे में और अधिक जानकारी मिलती है जैसे कि फोन के अंदर हमें MediaTek Dimensity 7300 Energy देखने को मिलेगी और यह पहला स्मार्टफोन होगा जिसके अंदर Advanced 4nm technology की Chipset लगी है  जिस से इस  फ़ोन का AnTuTu Score 750K आया है जिससे इस फोन के अंदर हमें दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इस फ़ोन की RAM और Storage की बात करे तो हमे इसके अंदर 6GB, 8GB, 12GB और 16GB RAM और 128GB, 256GB, 512GB और 1TB Storage वाले मॉडल देखने को मिल सकते है। 

इस स्मार्टफोन के Performance की बात करे तो यह स्मार्टफोन single-core के अंदर 1,043 points और multi-core test के अंदर 2,925 points निकल लेता है। इसके आलावा हमे इसमें  6.72-inch FHD+ IPS display देखने को मिलेगी और यह स्मार्टफोन Android 14 पर चलेगा जिसमे हमे Realme UI 5.0 का सपोर्ट मिलेगा। 

Realme 13 5G की बात करें तो इस फोन के अंदर हमें दमदार MediaTek Dimensity 6300 Chipset देखने को मिलेगा और 6.72-inch LTPS display जिसके अंदर हमे punch-hole देखने को मिलेगा। इसके अंदर हमे 5000mAh बैटरी और 45W fast charging का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें 6GB RAM + 128GB Storage और 8GB RAM + 256GB Storage मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। यह स्मार्टफोन single-core test के अंदर 784 points और multi-core test के अंदर 1,760 points निकल लेता है। इसके अंदर भी हमे Android 14 देखने को मिलेगा। 

Realme 13 5G series

Conclusion

Realme की 13 5G series का इंतजार खत्म होने वाला है Realme अपनी इस series भारत के अंदर 29 अगस्त को 12:00 बजे के आसपास लॉन्च कर देगा इसके अंदर हमें दो स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे Realme का 13+ 5G स्मार्टफोन और Realme 13 5G इन दोनों स्मार्टफोन के अंदर ही हमें दमदार फीचर देखने को मिलेंगे। 

हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने Realme 13 5G series के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।

1 thought on “Realme 13 5G series: शानदार फीचर और दमदार प्रोसेसर के साथ भारत के अंदर होने जा रहा है लॉन्च ”

Leave a Comment