Poco भारत के अंदर अपना पहला 5G Pad लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है इस खबर की पुष्टि खुद POCO India के मुख्य अधिकारी हिमांशु जी द्वारा की गई है और कंपनी ने इस Pad की डिस्प्ले और फीचर्स का भी खुलासा किया है। Poco के 5G Pad को मई के महीने में ग्लोबल मार्केट के अंदर पेश किया गया था। इस 5G Pad के अंदर हमें 10,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी और यह Snapdragon 7s Gen 2 SoC के साथ में आएगा। इस ब्लॉग में हमने इस Pad के डिजाइन, कीमत, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर, कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
Poco Pad 5G Features
Poco के 5G Pad फीचर के बारे में बात करें तो हमें इस Pad के अंदर 12.1-inch की LCD display देखने मिलेगी जिसके अंदर 120Hz adaptive refresh rate का सपोर्ट भी मिलेगा। यह Pad 16:10 के Aspect ratio के साथ में आएगा। इसकी डिस्प्ले के अंदर हमें लगभग 600 nits की Peak brightness level देखने को मिलेगा और साथ ही में हमे Corning Gorilla Glass 3 की Protection भी दिया गया है।
इसके अलावा Poco के 5G Pad की और जानकारी की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है पर खबरों के मुताबिक यह कहां जा रहा है कि Poco का Pad अपने Global variant के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ में ही आ सकता है। जिसके अंदर Snapdragon 7s Gen 2 SoC की दमदार Chipset लगी है और 8GB LPDDR4x RAM के साथ में UFS 2.2 की 256GB की Storage देखने को मिल सकती है।
Also read: Pixel 9 Pro Fold: भारत में लॉन्च हुआ Tensor G4 और Gemini AI जैसे धमाकेदार फीचर्स के साथ
इस Pad के अंदर हमे Android 14 के साथ HyperOS का सपोर्ट देखने को मिलेगा। कैमरे की बात की जाए तो इसके अंदर हमें Front और Back में 8 MP का कैमरा दिया गया है और connectivity की बात करे तो हमे इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, USB Type-C port और 3.5mm audio jack देखने को मिलेगा। इसके आलावा और फीचर्स की बात करें तो हमें इसमें 10,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो 33W fast charging को सपोर्ट करती है और हमे इसके अंदर Dolby Atmos के Quad speakers भी देखने को मिलेंगे।
Poco Pad 5G Launch Date
Poco अपने पहले 5G Pad के अंदर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है यह Pad भारत के अंदर 23 अगस्त 12:00 बजे पर लॉन्च कर दिया जाएगा इसकी पुष्टि कंपनी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर करी है। कंपनी इस Pad को Blue color के अंदर लांच करेगी और इसके साथ में keyboard और stylus pen को भी लांच किया जाएगा।
Conclusion
Poco भी जल्दी अपना भारत के अंदर पहला 5G Pad लांच करने जा रहा है माना जा रहा है कि इसकी कीमत कुछ समय पहले भारत के अंदर लॉन्च हुए Redmi Pad Pro से कम होगी। कंपनी इसको 23 अगस्त को भारत के अंदर लॉन्च कर देगी और यह कुछ दमदार फीचर्स के साथ और कम कीमत के अंदर भारत के अंदर उपलब्ध होगा।
हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने Poco Pad 5G के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।
1 thought on “Poco भारत के अंदर करेगा सबसे सस्ता 5G Pad लांच जानिए कीमत और दमदार फीचर्स ”