Pixel 9 Pro Fold: भारत में लॉन्च हुआ Tensor G4 और Gemini AI जैसे धमाकेदार फीचर्स के साथ

Pixel 9 Pro Fold: जैसा कि आप सभी जान ही गए होंगे की गूगल ने अपनी दमदार Pixel series भारत के अंदर लॉन्च कर दिया है डर इसके अंदर हमें एक से ज्यादा फोन देखने को मिलते हैं पर आज हमने इस ब्लॉग में Pixel के 9 Pro Fold के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है इस ब्लॉग में हमने इस फोल्ड फोन की डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर, कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

Pixel 9 Pro Fold Specifications

Mobile NamePixel 9 Pro Fold
DisplayCover Display: 6.3-inch OLED display, Gorilla Glass Victus 2 Protection and 120Hz Refresh Rate with Screen Resolution 1080×2424 pixelsMain display: 8-inch LTPO AMOLED display, Ultra-thin glass Protection, and 120Hz Refresh Rate with Screen Resolution of 2152 x 2075 pixels
CameraTriple rear camera: 48 Wide Camera | 10.5 Ultrawide Camera | 10.8 Telephoto Camera | Front Camera 10 MP + 10 MP 
Battery4,650 mAh, non-removable battery with 45W fast charging and support Wireless charging
RAM & Storage
16GB RAM + 256GB Storage
ProcessorGoogle Tensor G4 with Titan M2 security coprocessor

Design

9 Pro Fold के डिजाइन की बात की जाए तो इसके डिजाइन पर खास ध्यान दिया गया है इसके डिजाइन में multi-alloy steel और aerospace-grade aluminum का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसकी Build quality काफी मजबूत हो जाती है और दूसरी तरफ हम इसके लंबाई या चौड़ाई की बात की जाए तो यह Folded अवस्था में इसकी Height 155.2 mm, Width  77.1 mm और Thickness 10.5 mm होती है और Unfolded अवस्था में Height 155.2 mm, Width  150.2 mm और Thickness  5.1 mm और इसके Weight को देखा जाए तो हमें यह सिर्फ 257 g का है। 

Display

इसके डिस्प्ले को देखा जाए तो हमें इसके अंदर शानदार डिस्प्ले देखने को मिलती है इसके Cover Display की बात की जाए तो हमें उसमें  6.3-inch OLED display जिसमे हमे 1080×2424 resolution और 20:9 aspect ratio के साथ में आती है। इसमें हमे Gorilla Glass Victus 2 की Protection और साथ में 2,700 nits peak brightness और HDR का सपोर्ट भी मिलता है। 

इसके अलावा हमें दोनों डिस्प्ले के अंदर ही 120 Hz refresh rate देखने को मिलता है। इसकी Main display की बात करें तो हमें उसमें 8-inch LTPO AMOLED display देखने को मिलती है जिसका resolution 2152 x 2075 pixels है और इसके अंदर हमे Ultra-thin glass की Protection के साथ में 2,700 nits peak brightness और HDR का सपोर्ट देखने को मिलता है। 

Camera

इस फ़ोन में हमें Triple rear camera का सेटअप देखने को मिलेगा  जिसके अंदर हमें 48 MP wide कैमरा और दूसरा 10.5 MP Ultrawide कैमरा देखने को मिलता है और तीसरा कैमरा हमे 10.8 MP Telephoto मिलता है जिसमे हम 5x optical zoom कर सकते है। इसके सेल्फी कैमरे को देखा जाए तो हमें इसके अंदर दोनों 10 MP के कैमरा देखने को मिलते है। 

Pixel 9 Pro Fold

Also read: Xiaomi का धमाका: HyperOS 1.5 Update लॉन्च जानिए नए दमदार फीचर्स

इसके कैमरे के फीचर्स की बात करी जाए तो हमें इसमें सभी जरुरी फीचर्स देखने को मिलते है जैसे की Dual Screen preview, Portrait mode, Long Exposure, Face Unblur, Night Sight, Panorama, Super Res Zoom up to 20x, Hands-free Astrophotography, Add Me, Frequent Faces, Pro controls, Macro Focus, Top Shot, Made You Look, Manual white balancing, Rear Camera Selfie, Tabletop mode hands-free shots, and Real Tone आदि। 

इस फोन के अंदर अगर हम Video recording की बात करें तो हम इसके Rear और front कमेरो से 4k@60/30 fps और 1080p@60/30 fps आसानी से कर सकते है अगर हम Video recording फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर काफी फीचर्स देखने को मिलते हैं। 

जैसे की Rear Camera Selfie video, Slow-motion video support up to 240 FPS, Night Sight Video, Locked video stabilization (4K, 1080p), Astrophotography timelapse, 10-bit HDR video (rear camera only), Video Boost, Fused video stabilization, Cinematic Pan video stabilization (4K, 1080p), Audio Magic Eraser11, Video formats: HEVC (H.265) and AVC (H.264), Macro Focus Video, Optical image stabilization for video, Active video stabilization (1080p), 4K timelapse with stabilization, and Cinematic Pan

Rear camera details 

48 Wide Camera10.5 Ultrawide Camera10.8 Telephoto Camera
48 MP Quad PD wide camera
ƒ/1.7 aperture
82° field of view10
1/2″ image sensor size
10.5 MP Dual PD Ultrawide camera with auto-focus
ƒ/2.2 aperture
127° field of view10
1/3.4″ image sensor size
10.8 MP Dual PD telephoto camera
ƒ/3.1 aperture
23° field of view10
1/3.2″ image sensor size
5x optical zoom
Super Res Zoom up to 20×9
Multi-zone LDAF (laser detect auto-focus) sensor
Spectral and flicker sensor
Optical + electronic image stabilization on wide and telephoto

Battery

इस फ़ोन में  हमे 4,650 mAh की non-removable battery दी गयी है जिसका बैटरी बैकअप बहुत शानदार है जिसे हम 24 घंटे से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं अगर हम Extreme Battery Saver का इस्तेमाल करें तो इसकी बैटरी 72 घंटे तक इस्तेमाल करी जा सकती है। इसमें हमे 45W की fast charging का सपोर्ट देखने को मिलता है पर हमें इसका चार्ज अलग से खरीदना पड़ेगा। इसके अंदर USB-C और Wireless charging का सपोर्ट भी दिया गया है। 

Storage And Price

16GB RAM + 256GB Storage₹1,72,999

Storage

हमें Pixel के 9 Pro Fold के अंदर एक ही मॉडल देखने को मिलता है जो की है 16GB RAM और 256GB Storage के साथ आता है जिसमें हमें दो Color Obsidian और Porcelain देखने को मिलेंगे। 

Pixel 9 Pro Fold

Operating System

इस 9 Pro Fold के अंदर हमे Android 14 देखने को मिएगा और Google हमे इस फोल्ड फ़ोन के अंदर 7 साल तक OS Update और Security Patches के Update देखा जो काफी शानदार बात है। 

Processor

इसके प्रोसेसर की बात करी जाए तो हमें इसके अंदर गूगल का दमदार Google Tensor G4 और साथ में Titan M2 security coprocessor दिया गया है वजह से हमें इस फोन के अंदर कमल की सिक्योरिटी देखने को मिलती है। 

Connectivity

इस फोन में Connectivity के मामले में हमे इसके अंदर Dual SIM (nano SIM + eSIM)Wi-Fi 7, Bluetooth v5.3, Google Cast, Dual-band GNSS, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, BeiDou, NavIC और NFC का सपोर्ट दिया गया है। 

Additional Features 

इसमें हमे Noise suppression, spatial audio, multiple microphones और Stereo speakers जैसे शानदार फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। इस फोल्ड फोन के अंदर Sensor की बात करें तो हमें Accelerometer, Hall effect, Ambient light sensor, Gyrometer, Barometer, Magnetometer और Proximity sensor सभी जरुरी Sensor देखने को मिलते है। 

Conclusion

Google गूगल ने भारत के अंदर अपनी Pixel series को लांच कर दिया है जिसके अंदर हमें Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL और 9 Pro Fold शामिल है। हमने इस आर्टिकल के अंदर 9 Pro Fold सभी महत्वपूर्ण जानकारियां को आपके साथ साझा किया है यह फोल्ड फोन जबरदस्त फीचर्स के साथ में आता है और इसके अंदर हमें सबसे अच्छी बात यह है कि गूगल के सभी लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं और और भारत के अंदर जितने भी फोल्ड फोन मौजूद है उनमें से यह एक शानदार विकल्प बन सकता है अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो। 

हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने Pixel 9 Pro Fold के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे। 

1 thought on “Pixel 9 Pro Fold: भारत में लॉन्च हुआ Tensor G4 और Gemini AI जैसे धमाकेदार फीचर्स के साथ”

Leave a Comment