Xiaomi का धमाका: HyperOS 1.5 Update लॉन्च जानिए नए दमदार फीचर्स

Xiaomi की तरफ से खबर सामने आ रही है की कंपनी अपने स्मार्टफोन के लिए बड़े अपडेट पर काम कर रहा है और खबरों को माना जाए तो यह अपडेट HyperOS 1.5 के नाम से आयेगा। खबरों के अनुसार यह अपडेट स्मार्टफोन के लिए August security patch के अंदर दिया जाएगा। इस अपडेट की खास बात यह है की इसके आने के बाद स्मार्टफोन की Performance पहले से भी जायदा बढ़ा दी जाएगी और साथ में नए फीचर्स दिए जाएंगे और Bug को Fix किया जाएगा। 

इस अपडेट का पहला बैच सिर्फ चीन के अंदर ही दिया जाएगा जिसमे Xiaomi 14 series, Redmi K70 series के साथ कुछ और स्मार्टफोन में दिया जाएगा। Xiaomi इसके बाद अपडेट को दूसरे देशों के अंदर रिलीज़ करेगी। इस ब्लॉक के अंदर हमने HyperOS 1.5 Update के संबंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आपके साथ साझा किया है इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉक को पूरा पढ़े। 

HyperOS 1.5 Update New Features

कंपनी ने XiaomiTime पे Post को डाल के अपने HyperOS 1.5 की जानकारी को बताया। इस अपडेट के अंदर New customisation option दिया जाएगा जिससे यूजर्स lock screen को अपने हिसाब से Customise कर सकेगे। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Lock screen को Long press करना होगा और Edit style के ऑप्शन की मदद से हम Screen को अपने इच्छा अनुसार Customise कर पाएंगे।

HyperOS 1.5 Update

Also read: Realme C63 5G भारत के अंदर हो गया है लॉन्च जाने कीमत डिजाइनर और फीचर्स

इसके अलावा इस अपडेट के अंदर System fluidity को बढ़ाया जाएगा जिसकी मदद से Apps की Responsiveness में सुधार होगा और स्मार्टफोन के Experience optimisations पर भी काम किया जाएगा जिससे यूजर्स को फोन को इस्तेमाल करने पर बेहतर अनुभव मिलेगा।

Update Rollout Timeline and Compatible Devices

खबरों के हिसाब से HyperOS 1.5 का अपडेट सबसे पहले चीन के अंदर दिया जाएगा और यह अपडेट सबसे पहले चीन में Xiaomi 14 series, Redmi K70 series और Redmi K60 Extreme Edition को मिलेगा। इसके बाद अगस्त के महीने में चीन के अंदर Xiaomi 13 series, Xiaomi Mix Fold 3 और Redmi Turbo 3 में दिया जाएगा उसके बाद सितंबर में यह अपडेट दूसरे स्मार्टफोन जैसे Redmi K60 series और Xiaomi Civi 4 Pro के अंदर आ जाएगा।

Xiaomi Globally अपने HyperOS 1.5 के अपडेट को अपने काफी स्मार्टफोन के अंदर देगा इसमें Xiaomi के sub-brands जैसे Redmi और Poco शामिल है। जिन भी स्मार्टफोन के अंदर यह अपडेट दिया जाएगा उनकी list हमने नीचे दे दी है।

HyperOS 1.5 Update

  • POCO M5
  • Redmi Pad
  • Redmi Note 13
  • Redmi Pad SE
  • Xiaomi 14 Ultra
  • Redmi Note 11
  • Redmi 11 Prime 4G
  • Redmi Note 12 4G

खबरों के अनुसार चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi कुछ समय के बाद अपने HyperOS 2.0 के अपडेट पर काम करना शुरू कर देगी। इस अपडेट में माना जा रहा है कि और भी बेहतरीन फीचर को स्मार्टफोन के लिए लाया जा सकता है जैसे की Hidden camera detection का फीचर इसकी मदद से फोन का इस्तेमाल करके आस पास छिपे कमरों का पता आसानी से लगा सकेंगे। 

Conclusion

Xiaomi के द्वारा HyperOS 1.5 Update एक बड़ा अपडेट है स्मार्टफोंस के लिए इस अपडेट के आने से Xiaomi के स्मार्टफोन के अंदर नए फीचर्स को लाया जाएगा और फोन की Performance को भी बढ़ने पर काम किया गया है इस अपडेट के आने के बाद फोन पहले से भी बेहतर चललेंगे। 

हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने HyperOS 1.5 Update के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे।

1 thought on “Xiaomi का धमाका: HyperOS 1.5 Update लॉन्च जानिए नए दमदार फीचर्स”

Leave a Comment