Realme C63 5G भारत के अंदर हो गया है लॉन्च जाने कीमत डिजाइनर और फीचर्स

Realme C63 5G: Realme में भारत के अंदर हाल ही में अपना C63 5G नाम से ₹10000 के बजट के अंदर अपने स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह फोन बजट रेंज के अंदर दमदार स्पेसिफिकेशन ऑफ फीचर्स के साथ आता है। इस ब्लॉग में हमने इस फोन की डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोसेसर, कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

Realme C63 5G Specifications

Mobile NameRealme C63 5G
Display6.67-inch Display with 120Hz Refresh Rate and 240Hz Touch Sampling Rate, Screen Resolution 1604×720 pixels and 625 nits  Peak brightness
Camera32MP (f/1.85 Aperture, 1/3.1” Sensor) | Front Camera 8MP  (f/2.0 Aperture, 1/4” Sensor)
Battery5000 mAh, non-removable battery with 10W fast charging
RAM & Storage4GB RAM + 128GB Storage | 6GB RAM + 128GB Storage | 8GB RAM + 128GB Storage
ProcessorMediaTek Dimensity 6300 5G Chipset, CPU: Octa-core (Octa-core (2xA76 @2.4GHz, 6xA55 @2.0GHz)), GPU: ARM G57 MC2

Design

इस फ़ोन की Build quality की बात की जाए तो यह एक दमदार Build quality के साथ में आता है कंपनी ने फोन का Weight काफी हल्का रखा है जो की सिर्फ 192 ग्राम है। अगर इस फोन की Height, Width और Thickness की बात करे तो हमे 165.6mm x 76.1mm x 7.94mm देखने को मिलेगी। 

Display

इस फ़ोन के अंदर हमें 6.67-inch की Display देखने को मिलेगी जिसके अंदर 120Hz Refresh Rate और 240Hz Touch Sampling Rate का सपोर्ट दिया गया है। इसके Resolution की बात की जाए तो इसमें हमें 1604×720 pixels देखने को मिलेंगे यही नहीं हमें इसके अंदर 500 nits normal और 625 nits की Peak brightness का सपोर्ट भी मिलता है। इस फ़ोन का Screen-to-body Ratio: 89.97% है। 

realme C63 5G

Also read: Acer ने Super Series TVs भारत के अंदर किया लॉन्च जानिए दमदार फीचर्स और कीमत

Camera

इस फ़ोन में हमें Rear camera 32MP जो f/1.85 Aperture, 1/3.1” Sensor के साथ देखने को मिलता है और सेल्फी कैमरा की बात करें तो वह हमें 8MP जो f/2.0 Aperture, 1/4” Sensor के साथ आता है और इन कैमरा के अंदर हमें लगभग सभी फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे की Photo, Video, Street, Night, Dual-View Video, Hi-Res, Panorama, Portrait, Time-lapse, Movie, Pro, Pano,  Slow Motion, Tilt-Shift, Google Lens और बात की जाए इस फोन की Video Recording की तो 720P/1080P@30fps आसानी से कर सकते हैं। 

Battery

इस फ़ोन में  हमे 5000mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलेंगे जो 10W की fast charging को सपोर्ट करती है और इस फोन की बैटरी की शानदार बात है की इसका बैटरी बैकअप भी काफी कमल का देखने को मिलता है। इसमें हमे Type-C Port देखने को मिलता है। 

Storage And Price

4GB RAM + 128GB Storage₹10,999
6GB RAM + 128GB Storage₹11,999
8GB RAM + 128GB Storage ₹12,999

Storage

इस फोन के अंदर स्टोरेज की बात की जाए तो हमें इस फोन में तीन मॉडल देखने को मिलता है जिसमें पहले है 4GB RAM और 128GB की Storage, दूसरा 6GB RAM और 128GB की Storage और तीसरा मॉडल हमे 8GB RAM और 128GB की Storage के साथ में आता है। 

Operating System

इस फोन के अंदर realme UI 5.0 देखने को मिलेगा जो Android 14 पर Based है। इस फोन के अंदर हमें 2 साल तक software updates और 3 साल तक कंपनी यूजर्स को security updates देती रेहगी।  

Processor

इस फोन में हमे MediaTek Dimensity 6300 5G Chipset देखने को मिलेगी जो 6 nm fabrication पे बानी एक का चिपसेट है बजट फोन के अंदर और इस फोन के CPU की बात करें तो हमें Octa-core (2xA76 @2.4GHz, 6xA55 @2.0GHz) देखने को मिलेगा जो ARM G57 MC2 के GPU के साथ में आएगा। हम अगर इस चिपसेट के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन के अंदर हमें antutu score लगभग 440,000 देखने को मिलता है चॉइस फोन के प्रोसेसर की एक बढ़िया बात है। 

realme C63 5G

Connectivity

इस फोन की Connectivity की बात करे तो Dual 5G standby के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें हमे GSM, WCDMA, FDD-LTE, TD-LTE, और 5G NR बैंड्स का सपोर्ट मिलता है। Wi-Fi के लिए हमे इसमें 2.4GHz / 5GHz, Wi-Fi 4/5 का सपोर्ट दिया गया है, और Bluetooth की बात की जाए तो हमे Bluetooth 5.3 के साथ आता है जिसमे तरह तरह के codecs का सपोर्ट मिलता है और Navigation के लिए इस फ़ोन में BDS, GPS, GLONASS, Galileo, और QZSS का सपोर्ट देखने को मिलेगा। 

Additional Features 

इस फ़ोन के अंदर हमे  IP64  की Rating का सपोर्ट दिया गया है जो इस फोन को पानी और धूल से बचने का काम करती है। इसके आलावा इस फ़ोन के अंदर हमे 2 Nano SIM Card Slots + 1 Micro SD slot और 3.5mm Headset Jack का सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन के अंदर Sensor की बात करें तो हमें Magnetic Induction, Light, Proximity, Gyro-meter, Acceleration, Fingerprint और Flicker Sensor जैसे सभी जरूरी सेंसर दिए गए हैं।

Conclusion

आप अगर ₹10000 के बजट के अंदर एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Realme के C63 5G को खरीदने का सोच सकते हैं यह बजट के अंदर एक बढ़िया समर्टफोने है इसकी कीमत के हिसाब से इसके अंदर हमे शानदार फीचर देखने को मिलते है जैसे की इसका कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर। इस फोन में हमें तीन मॉडल देखने को मिलते हैं जिंदगी कीमत ₹10,999  से लेकर ₹12,999 तक है पर आप फोन के सभी मॉडल पर ₹1000 तक की छूट पा सकते हैं बैंक ऑफर की मदद से या फोन भारत के अंदर लॉन्च कर दिया गया है और इस फोन की बिक्री 20 अगस्त से शुरू हो जाएगी। 

हमे उम्मीद है की आपको ये ब्लॉग जिसमें हमने Realme C63 5G के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और उम्मीद करते है आपको हमारी जानकरी पसंद आई होगी अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी है हो तो कमेंट करके हमें बताये और हमें सुक्षाव भी दे सकते है और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए हमारे इस Page को Follow करे। 

1 thought on “Realme C63 5G भारत के अंदर हो गया है लॉन्च जाने कीमत डिजाइनर और फीचर्स”

Leave a Comment